नोएडा. दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर नोएडा प्रशासन अब सख्त हो गया है. अगर बात करें तो प्रदूषण फैलाने व NGT के दिशानिर्देश न मानने के चलते नोएडा प्रशासन ने पिछले दो दिनों में 30 से ऊपर कंस्ट्रक्शन कंपनी व अन्य कंपनियों पर दो करोड़ से ऊपर के जुर्माने लगाये हैं. गौरतलब है कि दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण न बढ़े इसको लेकर EPCA व NGT की तरफ से बिल्डिंग निर्माण को लेकर व कंपनी संचालन को लेकर तमाम सारे नियम मानने होते हैं
डीएम ने बिल्डर एसोसिएशन के साथ बैठक की
नोएडा के डीएम सुहास एलवाई ने नोएडा में बढ़ते प्रदूषण को लेकर मंगलवार को बिल्डर एसोसिएशन के साथ बैठक की व उन्हें प्रदूषण के सारे नियमों के पालन करने का निर्देश दिया. डीएम ने बताया कि जो कंपनियां ठीक तरीके से काम नहीं कर रही हैं, उनके खिलाफ हम कार्रवाई करेंगे. अब तक कई कंपनियों के खिलाफ एक्शन लिया गया है. जो लोग नियमों का पालन करते हैं, इससे उनमें हौसला बढ़ता है, हमारी तमाम टीम अवलोकन कर रही है विभिन्न साइट्स का, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की जाएगी व जुर्माना लगाया जाएगा. किसी भी कीमत में वायु प्रदूषण को बढ़ने नही देंगे. नोएडा प्रशासन अब इस बात को लेकर सख्त है कि EPCA व NGT के तमाम निर्देशों का कड़ाई से पालन हो.
प्रदूषण कम करने के लिये हरसंभव कोशिश
उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि नोएडा में बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम के लिए लगातार पानी का छिड़काव किया जा रहा है. साथ ही जहां से भी प्रदूषण फैलाने के जरिये हैं, उन पर कार्रवाई की जा रही है. ट्रैफिक से लेकर निर्माण कार्यों की समीक्षा हो रही है. जिससे कि प्रदूषण का रोकथाम की जा सके. हमारी टीम तमाम निर्माण कार्यों का भी मुआयना कर रही है और जो नियमों की अनदेखी कर रहे हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. हम लोग तमाम जगह जा कर व्यक्तिगत तौर पर विजिट कर रहे हैं और प्रदूषण के रोकथाम के लिए नियमों का पालन करवा रहे हैं.
ये भी पढ़ें.
नोएडा: छात्रों को स्कूल वापस लाने की जद्दोजहद में निजी स्कूल, अभिभावकों को सता रहा है इस बात का डर