देहरादून. उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों तक झमाझम बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में अगले चार दिनों तक जोरदार बारिश होगी. मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून समेत 8 जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया की 25 अगस्त से 28 अगस्त तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली और हरिद्धार जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.


रुद्रप्रयाग में भूस्खलन से कई रास्ते बंद
उधर, रुद्रप्रयाग में भारी बारिश के बाद कई जगहों पर भूस्खलन हुआ है. भूस्खलन के कारण 12 मोटरमार्ग बंद पड़े हैं. इन रास्तों के बंद होने के कारण आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति समय से नहीं हो पा रही है. वहीं, लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.


दो हफ्ते से बंद सड़कें
प्रदेश में कई इलाके ऐसे भी हैं जहां दो हफ्तों से सड़कें बंद हैं. ग्रामीणों की लाइफ लाइन कही जाने वाली सड़कें बंद होने से काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं. प्रशासन भी इन सड़कों को जल्द से जल्द खुलवाने में लगा हुआ है.


केदारघाटी में भारी बारिश से हाइवे बंद
उधर, केदारघाटी में भारी बारिश से हाइवे बंद है. बताया जा रहा है कि हाइवे तीन जगहों पर बंद है. बांसबाड़ा, फाटा, मुनकटिया में मलबा आ गया है जिस वजह से हाइवे बंद हो गया है.


ये भी पढ़ें:



यूपी में लगातार बढ़ रहा है कोरोना वायरस का संक्रमण, 24 घंटों में 61 लोगों की हुई मौत


यूपी: घूमने के लिए उत्तराखंड जाना चाहता है फ्रांसीसी परिवार, कहा- कहीं नहीं मिला भारत जैसा प्रेम