UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश में दो दिन के बाद एक बार फिर से मानसून एक्टिव मोड में आ गया है. सावन महीने के बाद भादो का महीना चल रहा है बाजवूद इसके इस बार जमकर बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. बारिश का ये सिलसिला आने वाले कुछ दिन और जारी रह सकता है. 


यूपी पिछले कुछ समय से लोगों को गर्मी और उमस की मार झेलने पड़ रही थी. लेकिन, अब मौसम ने फिर से करवट बदल है. आज सुबह से ही नोएडा, गाजियाबाद, आगरा, मथुरा समेत पश्चिमी यूपी के कई इलाकों बादल छाए हैं. कई जगहों पर बारिश हो रही है. हालांकि पूर्वी यूपी में किसी तरह की राहत के आसार नहीं है. पूर्वी यूपी में कुछेक स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. 


मौसम विभाग के मुताबिक आज सोमवार को पश्चिमी यूपी के अनेक स्थानों पर गरज के साथ बारिश देखने को मिलेगी. जबकि पूर्वी यूपी में एक या दो स्थानों पर ही बारिश का अनुमान जताया गया है. बारिश का ये सिलसिला अगले कुछ दिन जारी रहेगा. 3 सितंबर से 6 सितंबर तक अलग-अलग जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होगा. 


18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
यूपी में आज नोएडा, गाजियाबाद, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, कन्नौज, हमीरपुर, जालौन, झांसी और ललितपुर में कई जगहों पर भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. बारिश का असर इन इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. जगह-जगह जलजमाव की स्थिति हो गई है. जिसकी वजह से लोगों को आवाजाही में दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है. 


बारिश की वजह से नदियों और नालों की जलस्तर भी बढ़ गया है. पिछले दिनों वाराणसी और प्रयागराज में गंगा नदी का जलस्तर ख़तरे के निशान के करीब पहुँच गया था. जिसकी से निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने रहा है. प्रशासन की टीम लगातार हालात पर नजर रखे हुए हैं.