उत्तराखंड: मौसम विभाग की चेतावनी, 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटे के दौरान प्रदेश के आठ जिलों के लिए भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम की चेतावनी के मद्देनजर शासन ने सभी जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
![उत्तराखंड: मौसम विभाग की चेतावनी, 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी heavy rain alert in uttarakhand उत्तराखंड: मौसम विभाग की चेतावनी, 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/07/07120642/rain1-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देहरादून, एबीपी गंगा। उत्तराखंड में मानसून का असर नजर आने लगा है। कई इलाकों में हल्की बारिश के बाद अब मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटे के दौरान प्रदेश के आठ जिलों के लिए भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम की चेतावनी के मद्देनजर शासन ने सभी जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
बढ़ गई ठंड
शनिवार सुबह देहरादून के साथ पर्वतीय क्षेत्रों में तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। हालांकि दोपहर बाद धूप निकल आई, लेकिन शाम होते ही आसमान पर बादल छा गए। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में बारिश से ठंड का एहसास बढ़ गया है। बारिश के बावजूद सभी मार्ग सुचारु हैं।
भारी बारिश का अनुमान
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक ने बताया कि रविवार और सोमवार को मौसम का मिजाज तल्ख हो सकता है। इस दौरान देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, चम्पावत, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर में भारी बारिश हो सकती है। उन्होंने कहा कि तटवर्ती क्षेत्र में रह रहे लोगों को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए।
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)