(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पश्चिमी यूपी के इन जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा, पूर्वी यूपी में उमस करेगी परेशान, जानें- मौसम का हाल
Heavy Rain Alert in UP: उत्तर प्रदेश में बादलों की आवाजाही के बीच आज मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी के की हिस्सों मं भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. हालांकि पूर्वी यूपी में उमस का दौर जारी रहेगा.
Heavy Rain Alert in UP: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से भारी उमस और गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है. न बाहर चैन है न घर में सुकून. बादलों के बीच धूप की आवाजाही पसीना निकाल रही है. हालांकि मंगलवार से मौसम में कुछ बदलाव जरूर देखने को मिला है. मौसम विभाग के मुताबिक यूीप में इस हफ्ते पश्चिमी यूपी में कई जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश के आसार है तो वहीं पूर्वी यूपी में गर्मी और उमस से राहत मिलती नहीं दिख रही है.
मौसम विभाग लखनऊ केंद्र के मुताबिक बुधवार को पश्चिमी यूपी के कई स्थानों पर पूर्वी यूपी के अलग-अलग स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है. वहीं पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर गर्म और आर्द्र की स्थिति रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने आज पश्चिमी यूपी में कई जगहों पर बिजली की चमक और मेघ गर्जन के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई है.
अगले पांच दिनों का मौसम अपडेट
वहीं अगले पांच दिन पश्चिमी यूपी और पूर्वी एक या दो जगहों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है लेकिन कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. राज्य में 25 जुलाई को पश्चिमी व पूर्वी यूपी के अनेक स्थानों पर बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है लेकिन कोई खास चेतावनी नहीं दी गई है. 26 और 27 जुलाई को पश्चिमी यूपी के अलग-अलग स्थानों पर बारिश की संभावना बनी हुई हैं वहीं 28 और 29 जुलाई को भी पश्चिमी यूपी में बारिश की बौछारों के आसार बने हुए हैं.
इधर पिछले 24 घटों में पश्चिमी यूपी में मानसून सामान्य रहा है. इस दौरान मुजफ्फरनगर, हापुड़, मेरठ, बिजनौर, आगरा, नगीना व आसपास के कई इलाकों में बारिश हुई लेकिन राजधानी लखनऊ, कानपुर, अयोध्या जैसी जगहों पर बारिश का इंतजार ही रहा. हल्के बादलों की आवाजाही देखी गई लेकिन बरसात नहीं हुई.
इन जिलों में भारी बारिश का अनुमान
आज उत्तर प्रदेश के आगरा, फिरोजाबाद, जालौन, हमीरपुर, झांसी, महोबा और ललितपुर में लगभग सभी जगहों पर भारी बारिश का अनुमान हैं. वहीं सहारनपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, मथुरा, अलीगढ़, नोएडा, हाथरस, इटावा, औरैया, बांदा और चित्रकूट में कई जगहों पर बारिश का अनुमान हैं इनके अलावा बिजनौर, संभल, कांशीरामनगर, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, फ़र्रुख़ाबाद, बदायूं, उन्नाव, कानपुर, फतेहपुर, रायबरेली, प्रतापगढ़, कौशांबी, इलाहाबाद, मिर्ज़ापुर, वाराणसी और चंदौली में एक या दो जगहों पर बारिश हो सकती है.