UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश में सावन का महीना आते हैं मानसून एक्टिव हो गया है. पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में पिछले तीन दिनों से जमकर बारिश देखने को मिल रही है. इस हफ्ते बारिश का ये सिलसिला जारी रहेगा. हालांकि पूर्वी यूपी के लोग अब भी गर्मी और उमस से परेशान हैं. राजधानी लखनऊ समेत कई ऐसे इलाके हैं जहां लोग को उमस भरी चिपचिपी गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है. लोग अब भी झमाझम बारिश का इंतजार कर रहे हैं. पूर्वी यूपी में कुछेक जगहों पर हल्की-फुल्की बारिश ही हो रही है. 


पिछले 24 घटों में दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद, मथुरा और आगरा समेत कई जनपदों में झमाझम बारिश देखने को मिली. आज सुबह से भी इन इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है. जिसकी वजह से कुछ जगहों पर जलजमाव भी हो गया है. आज प्रदेश के ज़्यादा हिस्सों में बारिश का अनुमान जताया गया है. 


मौसम विभाग के मुताबिक आज अनेक जगहों पर गरज के बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना हैं. इस दौरान प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. जबकि पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर गरम और उमस की स्थिति रह सकती है. बारिश का सिलसिला 26 और 27 जुलाई को भी जारी रहेगा. पश्चिमी यूपी के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी है. 


28 से 30 जुलाई तर पश्चिमी यूपी के कुछ स्थानों बारिश हो सकती हैं वहीं पूर्वी यूपी के अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई हैं. इस दौरान अगले पांच दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होने की संभावना है. 


इन जिलों में होगी भारी बारिश
यूपी में आज गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, हापुड़, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, फ़र्रुख़ाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, कानपुर देहात, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, फतेहपुर, बाँदा, चित्रकूट, कौशांबी, अमेठी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, जौनपुर, इलाहाबाद, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली और सोनभद्र में कई जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 


इसके अलावा सहारनपुर, बागपत, बिजनौर, मुरादाबाद, बुलंदशहर, संभल, मेरठ, रामपुर, बरेली, बदायूँ, पीलीभीत, शाहजहांपुर, सीतापुर, लखीमपुरखीरी, बहराइच, बाराबंकी, श्रावस्ती, गोंडा, अयोध्या, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अंबेडकरनगर, आज़मगढ़, गोरखपुर, संत कबीरनगर, महाराजगंज, गाजीपुर, गोंडा, बलिया, मऊ, देवरिया और कुशीनगर नगर में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना बनी हुई है. 


योगी सरकार ने दिया केशव प्रसाद मौर्य की चिट्ठी का जवाब, सामने आया आरक्षण पर बड़ा सच