टिहरी. टिहरी में लगातार हो रही बारिश ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग 707 नई टिहरी-घनसाली, श्रीनगर मोटर मार्ग का एक बड़ा हिस्सा टूटने से सफर जोखिम भरा हो गया है. पिछले दिनों हुई भारी बारिश से एनएच 707 मोटर मार्ग पानी के तेज बहाव में बह गया था. लगातार हो रही बारिश से सड़क के बचे हिस्से में भी लगातार कटाव हो रहा है, जिससे उस सड़क पर गुजरने वाले लोगों के लिए दिन-रात खतरा बना हुआ है.


लगातार एनएच 707 पर गाड़ियों की आवाजाही हो रही है, कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है. वहीं, बारिश के चलते एनएच 58 तोताघाटी के पास मलबा आने से बंद है. वहीं, एनएच 94 पर बारिश के चलते कई जगहों पर मलबा और बोल्डर गिर रहे हैं. वहीं जिले में 9 ग्रामीण मोटर मार्ग भारी मलवा व बोल्डर आने से पहले से ही बंद हैं, जिन्हें जिला प्रशासन के द्वारा खोलने का प्रयास किया जा रहा है.


इस बीच जिलाधिकारी का कहना है कि सड़क से संबंधित जितनी भी संस्थाएं हैं और जितनी भी तहसील हैं, सबको अलर्ट पर रखा गया है. सभी को आदेशित किया गया है कि आपदा से जुड़ी अगर कोई भी सूचना प्राप्त होती है, उस सूचना पर तुरंत काम किया जाये. उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग से पूरे जिले की मॉनिटरिंग की जा रही है.


ये भी पढ़ें.


बकाया भुगतान के लिये गन्ना किसानों का सहारनपुर में प्रदर्शन, न मिलने पर बड़े आंदोलन का अल्टीमेटम