गोरखपुर: मूसलाधार बारिश ने बर्बाद की खेतों में खड़ी फसल, किसानों को सरकार से मदद की उम्मीद
किसानों ने बताया कि उनकी पकी हुई फसल पानी भरे खेत में गिरने से उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा है. अब किसानों को नहीं सूझ रहा है कि वे क्या करें.
गोरखपुर. यूपी के गोरखपुर जिले में हुई भारी बारिश किसानों के लिए आफत लेकर आई है. दो दिन तक हुई लगातार बारिश से खेत में खड़ी फसल गिर गई है. वहीं, खेतों में पानी भरने से फसलों के सड़ने का खतरा भी बढ़ गया है. सहजनवां के खरैला गांव के किसानों को दो दिन तक लगातार हुई बारिश ने मुश्किल में डाल दिया है.
सरकार से मदद की उम्मीद किसानों ने बताया कि उनकी पकी हुई फसल पानी भरे खेत में गिरने से उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा है. अब किसानों को नहीं सूझ रहा है कि वे क्या करें. उन्हें सरकार से मदद की उम्मीद भी है. खरैला गांव के किसान चन्द्रशेखर सिंह ने बताया कि लगातार हो रही बारिश में गांव की 200 बीघा फसल गिर गई है. चन्द्रशेखर बताते हैं कि एक एकड़ खेत में 30 हजार रुपए लागत आती है. सारी पूंजी बर्बाद हो गई. वे सरकार से मदद की गुहार भी लगा रहे हैं.
गांव की आधी फसल बर्बाद वहीं, किसान सुदर्शन सिंह बताते हैं कि बारिश से गांव की आधी फसल चौपट हो गई है. बारिश के कारण फसल को सुखा नहीं पाए और खेत में फसल गिर गई है. उन्हें अब काटा भी नहीं जा सकता है. इसके अलावा फसल की भरपाई हो पाना भी मुश्किल है. अब किसानों को सरकार से मदद की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: