Rain in Kanpur: भारी बारिश से कानपुर में बिगड़े हालात, लाचार प्रशासन ने सुरक्षित जगहों पर जाने की अपील की
Kanpur में भारी बारिश (Heavy Rain) की वजह से हालात बिगड़ गये हैं. यहां प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि, वे सुरक्षित स्थानों की ओर चले जाएं.
Heavy Rain in Kanpur: कानपुर (Kanpur) में बीती रात से हो रही लगातार बारिश (Heavy Rain) ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. शहर के कई इलाकों में जलभराव (Water Logging) की स्थिति होने से लोगों को दिक्कतें पेश आ रही हैं. इस बीच कानपुर पुलिस जागरुकता अभियान (Kanpur Police) चला रही है. जो चर्चा का विषय बन गया है. यहां कर्नलगंज ते एसीपी त्रिपुरारी पांडेय ने जानकारी देते हुए कहा कि, हमने क्षेत्र के सभी लोगों से अपील की है कि, जिसका भी घर जर्जर हालत में हो या पुराना हो तो इस मौसम में वे यह जगह छोड़ दें.
प्रशासन पर सवाल
उन्होंने स्थानीय निवासियों से आग्रह किया कि वे सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं. वहीं, पुलिस प्रशासन की इस अपील पर सवाल भी उठ रहे हैं. लोग अपना घर छोड़कर जाए तो जाए कहां. ऐसे कठिन हालातों में प्रशासन मदद के बजाए अपनी जिम्मेदार से पल्ला झाड़ रहा है.
कानपुर: लगातार तेज़ बारिश के चलते पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 16, 2021
एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पांडेय ने बताया, "क्षेत्र के समस्त वासियों से हमारा आग्रह है कि जिसका भी घर जर्जर हालत में हो या बहुत पुराना हो तो इस मौसम में अपना स्थान बदल लें, किसी सुरक्षित जगह चले जाएं" pic.twitter.com/OuyLjnjCWH
जूही पुल पर जलजमाव
वहीं, बुधवार की रात से हो रही बारिश से कानपुर महानगर जलमग्न हो गया है. नगर निगम के दावों के बीच लगातार हो रही बारिश से कई कई जगहों पर जल भराव हुआ है. कानपुर के जूही पुल के नीचे 3 से 4 फीट तक पानी भर गया है. जिससे आवागमन पूरी तरह से रुक गया. दोनों तरफ के लोग अपनी गाड़ियां मोड़ कर दूसरे रास्तों की ओर जा रहे हैं. जूही पुल पर कई गाड़ियां जलजमाव के चलते खराब भी हो गई है. यहां से निकल रहे लोग बता रहे हैं कि, बारिश होने पर यहां पर जलजमाव हो जाता है, जिससे लोगों को काफी परेशानियां होती हैं.
ये भी पढ़ें.