लखनऊ: मानसून की दस्तक के बाद मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. यह अलर्ट लगभग एक हफ्ते तक होने वाली बारिश के लिए है. लखनऊ व आसपास के जिलों सहित पूर्वी यूपी में बीते 24 घंटो में लगतार बारिश हुई है. जिससे नौकरी और व्यवसाय वाले लोगों को खासी दिक्कत भी हुई. इसलिए अगर आप आने वाले एक हफ्ते तक घर से बाहर निकलने से पहले थोड़ी एहतियात बरतेंगे तो आप को काफी सहूलियत मिलेगी.


पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारीश के हैं आसार


मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता का कहना है कि पूर्वी (east) यूपी में अगले एक हफ्ते तक मूसलाधार बारिश की संभावना है. इसके साथ ही प्रदेश के बाकी हिस्से में हल्की बारिश होती रहेगी. वहीं लगतार एक हफ्ते तक होने वाली इस बारिश में बीच में कुछ समय के लिए बारिश के रुकने की संभावना भी है. इस बार के मानसून से जहां धान की खेती करने वाले कुछ किसानों को फायदा होगा तो वहीं आम की फसल और फूल की खेती को काफी नुकसान होगा.


श्रावस्ती जनपद में लगातार 36 घंटे से बारिश हो रही है


वहीं श्रावस्ती जनपद में लगातार 36 घंटे से बारिश हो रही है जिसके चलते सड़कों पर पानी भरा हुआ है. किसानों के लिए यह पानी काफी मुफीद बताया जा रहा है क्योंकि धान की बुवाई का वक्त है.
 
राप्ती नदी का जलस्तर भी धीरे-धीरे बढ़ने लगा है जिससे राप्ती के तट पर रह रहे लोगों के माथे पर शिकन पड़ने लगी है. आपको बता दें कि अभी मानसून ने 36 घंटे पहले ही श्रावस्ती में दस्तक दी है और लोगों का जीना दुश्वार कर दिया. अगर इसी तरह बराबर बरसात होती रही तो लोगों के लिए एक बड़ी मुश्किल पैदा हो सकती है.


यह भी पढ़ें-


गाजियाबाद: मुस्लिम बुजुर्ग को अगवा कर पीटा, काट दी दाढ़ी, वीडियो हुआ वायरल