Heavy Rain in Shravasti: श्रावस्ती में 10 घंटों से लगातार हो रही बारिश ने पूरे क्षेत्र को जलमग्न कर दिया है. बाजार हो या अस्पताल सभी पूरी तरह पानी में डूबे हुए हैं. जनपद में पूरे तरीके से बाढ़ जैसे हालात नज़र आ रहे हैं. चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है. चाहे वह बाजार की सड़कें हो या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सभी पानी में डूबे हैं. सड़कों ने नदियों और तालाबों का रूप ले लिया है.
गांव का संपर्क टूट गया
इसकी वजह से स्थानीय लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, कुछ जगहों पर गांव से संपर्क भी टूट गया, क्योंकि सड़कों पर तेजी से बह रहा पानी लोगों के लिये मुसीबत बना गया है. लोग अपनी जान पर खेलकर सड़क को पार करते हुए नजर आ रहे हैं.
10 घंटों से हो रही है बारिश
श्रावस्ती जनपद में पिछले 10 घंटों से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से पूरा जनपद जल थल हो चुका है. चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. वहीं, इकौना की हालत बद से बदतर हो गई है. जिसमें इकौना नगर पंचायत की पोल खोल कर रख दी है. सड़कों पर पानी इस कदर भरा हुआ है जैसे नदियां बह रही हों. वहीं, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पानी से डूब चुका है. चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. बारिश के पानी से कई गांव का संपर्क भी टूट चुका है. क्योंकि, सड़कों पर तेज रफ्तार से बह रहा पानी लोगों को आवागमन में बाधा पहुंचा रहा है, फिर भी लोग अपनी जान पर खेलकर सड़क को पार करते हुए नजर आ रहे हैं. जनपद में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गये हैं. वहीं, प्रशासन की तरफ से अभी कोई मदद के हाथ नहीं बढ़े हैं.
ये भी पढ़ें.
Online FIR: पीड़ितों को अब थाने के चक्कर काटने से मिलेगी मुक्ति, घर बैठे ऐसे दर्ज करें FIR