(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Heavy Rain in UP: यूपी में आफत बनकर बरस रही बारिश, नदियों का जलस्तर बढ़ा, जानिए क्या है आपके जिले का हाल
सिद्धार्थ नगर लगातार दो दिन से हो रही बारिश के चलते जिलाधिकारी ने 7 अक्तूबर को जनपद के सभी सरकारी गैर-सरकारी इंटरमीडिएट तक के विद्यालयों तो बंद करने का आदेश जारी कर दिया है.
Heavy Rain in UP: अक्टूबर में भी यूपी में बारिश आफत बनकर बरस रही है. लगातार हो रही बारिश के चलते यहां के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. बलरामपुर में राप्ती नदी का जल स्तर ख़तरे के निशान से 70 सेंटीमीटर हो गया है. नदी का जलस्तर 5 से 6 सेंटीमीटर प्रति घंटे बढ़ रहा है. प्रशासन ने जिले में बाढ़ का अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. बाढ़ चैकियों को भी अलर्ट पर रखा गया है. बलरामपुर में आज लगातार तीसरे दिन भी बारिश हो रही है.
सिद्धार्थ नगर लगातार दो दिन से हो रही बारिश के चलते जिलाधिकारी ने 7 अक्तूबर को जनपद के सभी सरकारी गैर-सरकारी इंटरमीडिएट तक के विद्यालयों तो बंद करने का आदेश जारी कर दिया है. बारिश की वजह से श्रावस्ती में राप्ती कहर जारी है और पानी सड़कों पर पहुंच गया है. यहां सभी प्रमुख कसबे और क्षेत्रों का जिला मुख्यालय और पड़ोसी जिलों से संपर्क टूट गया है. जिला अधिकारी नेहा प्रकाश बारिश में लगातार निरीक्षण कर रही हैं. बाढ़ से कई दर्जन गांव पानी में घिर गए हैं. राहत और बचाव का कार्य तेजी से किया जा रहा है. एनडीआरएफ की टीमें गांव गांव जाकर रेस्क्यू अभियान चला रही हैं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की कोशिश कर रही हैं.
बारिश के बाद नदियां उफान पर
यूपी में हुई तेज बारिश ने जहां कई शहरों का बुरा हाल कर दिया है तो वहीं नदियां भी उफान पर आ गई हैं. पूर्वी यूपी की बात करें तो सभी नदियां तेजी के साथ बढ़ रही हैं. गोरखपुर के त्रिमुहानी घाट पर रोहिन नदी खतरे के निशान को पार कर चुकी है. रोहिन खतरा बिंदु 64.01 से 0.7 आरएल मीटर ऊपर 83.140 आरएल मीटर पर बह रही है. राप्ती नदी खतरा बिंदु 74.98 से 0.92 आरएल मीटर नीचे 74.060 आरएल मीटर पर बह रही है.