देहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते कई जगह राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गये. नदी-नाले उफान पर हैं. इस बीच उत्तकाशी के जिले में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलबा आने से आवागमन बाधित हुआ है. वहीं, चमोली जिले में भारी बारिश हुई है. यहां लामबगड़ में खचड़ा नाले के उफान पर आने से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-7 का 50 मीटर हिस्सा बह गया. हालांकि, सभी जगह जिला प्रशासन ने मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया है.


मुख्यमंत्री खुद रख रहे हैं हालात पर नजर


वहीं, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने खुद संज्ञान लेते हुये तत्काल हाईवे को सुचारू रूप से चालू करने का निर्देश दिया. उन्होंने ट्वीट करते हुये लिखा कि, आपदा की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुट गई हैं. जल्द राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन सुचारू करवा दिया जाएगा.












एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, जिलाधिकारी को प्रभावितों तक तुरंत सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. आपदा में प्रभावित लोगों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का राज्य सरकार समुचित प्रबंध करेगी.


लगातार हो रही है बारिश 


बता दें कि, उत्तराखंड में लगातार दूसरे दिन गुरुवार को सुबह से ही प्रदेश के अधिकतर इलाकों में बारिश जारी है. राजधानी देहरादून समेत मसूरी, हरिद्वार, ऋषिकेश, रुड़की में भी बारिश जारी है. ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी खबर है. गुरुवार को मसूरी के गलोगी धार-देहरादून मार्ग पर लैंड स्लाइड से मलबा आ गया. लोक निर्माण विभाग ने मौके के लिए जेसीबी भेजी, जिसके बाद मार्ग खोलकर आवाजाही शुरू की गई.


गौरतलब है कि, तटीय इलाकों के शहरों में तबाही मचाने वाले चक्रवाती ताउते का असर उत्तराखंड में अगले 24 घंटे और देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने इस संबंध में रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, सरकार, शासन और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर हैं. 


ये भी पढ़ें,


योगी सरकार का बड़ा फैसला, नए सेशन में फीस नहीं बढ़ा सकेंगे स्कूल