वाराणसी में बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुसीबत, तालाब में तब्दील हुई सड़कें, घरों में घुसा पानी
मानसून की बारिश ने पूरे पूर्वांचल को भिगाने का काम किया. वाराणसी के लोगों को गर्मी से राहत तो मिली लेकिन बारिश का पानी उनके घरों में घुस गया. सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं.
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बृहस्पतिवार सुबह बारिश लोगों के लिए परेशानी लेकर आई. लगातार हो रही बारिश की वजह से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. सड़क पानी में है या सड़क पर पानी है ये पहचान करना मुश्किल हो गया. बल्कि यूं भी कह सकते हैं कि सड़कों पर तालाब जैसा दृश्य दिखाई दिया.
बारिश इफेक्ट
मानसून की बारिश ने पूरे पूर्वांचल को भिगाने का काम किया. वाराणसी के लोगों को गर्मी से राहत तो मिली लेकिन घरों के बाहर की तस्वीरें भयावह थीं. हर तरफ पानी हा पानी नजर आ रहा था. शहर के गोदौलिया, नई सड़क, मैदागिन, अंधरापुल, मलदहिया चौराहे भीषण जलजमाव से जूझते रहे.
घरों में घुसा पानी
बारिश आई तो दिक्कतें लेकर आई. वाराणसी में बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया. दुकानें भी जलमग्न हो गईं. लिहाजा, जो जहां था वहीं ठहर गया.
नगर निगम के दावे हुए फेल
वाराणसी नगर निगम ने जलजमाव से निजात दिलाने के विशेष इंतजाम किए थे. दावा भी पक्का था लेकिन जब बारिश आई तो दावों की पोल खुल गई. दावों की नाव जलजमाव में तैरती नजर आई. दावा था कि नालों की सफाई की गई है, मशीनें जलजमाव से मुक्ति दिलाएंगी लेकिन बारिश में सब सिफर रहा और लोग परेशान हाल दिखाई दिए.
कब मिलेगा निजात
दशकों से जलजमाव की परेशानी झेल रही जनता अब सवाल पूछने लगी है कि इससे निजात कब मिलेगा. हर बार मानसून आता है, बरसात आती है और बाद में सबकुछ ठंडे बस्ते में चला जाता है. उम्मीद है आगे नगर निगम जलजमाव निजात का कोई स्मार्ट प्लान जमीन पर जरूर उतारेगा.
ये भी पढ़ें: