यूपी के कई इलाकों में छाए घने बादल, बूंदा-बांदी के आसार; पटना का हाल बेहाल
यूपी के कई इलाकों में घने बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, बूंदा-बांदी के आसार बने हुए हैं। उधर, बिहार की राजधानी पटना में बारिश का अलर्ट अब भी जारी है।
नई दिल्ली, आईएएनएस। उत्तर प्रदेश में बादलों की आवाजादी के साथ बूंदा-बांदी के आसार बने हुए हैं। राजधानी लखनऊ से लेकर आसपास के इलाकों में घने बादल आसमान में मंडरा रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के कुछ हिस्सों में बूंदा-बादी के आसार बने हुए हैं। मौजूदा हालात को देखते हुए यहीं लग रहा है कि बारिश फिलहाल पीछा छोड़ने वाली नहीं है। अगले सप्ताह तक बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है। बारिश ने गर्मी से तो राहत दिला दी है, लेकिन ये बरसात आफत बनकर लोगों पर बरस रही है। अकेले उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के कारण 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग घायल हो चुके हैं।
कहां कितना तापमान दर्ज
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का गुरुवार को न्यूनतम तापामान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बुधवार को यहां का अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.8 सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। वहीं, गुरुवार को कानपुर का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस, आगरा का 25 डिग्री, बरेली का 24 डिग्री, बहराइच का 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग का क्या कहना है
मौसम विभाग की मानें तो, मध्य भारत पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र आगे बढ़ते हुए दक्षिण पूर्वी भागों की ओर पहुंच गया है। साथ ही, एक चक्रवाती क्षेत्र और एक ट्रफ लाइन उत्तर प्रदेश तक बनी हुई है। इन सिस्टमों के प्रभाव से पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बूंदा-बांदी के आसार बन रहे हैं।
बारिश से बेहाल बिहार, पटना में पानी ही पानी
गौरतलब है कि बारिश से यूपी, बिहार और मध्य प्रदेश में हालात बेहद खराब हो रखे हैं। बिहार के हालात तो इस कदर दर्दनीय हो रखे हैं कि सड़के तालाब में तब्दील हो चुकी हैं। लोगों के घरों में पानी भर गया है। बिहार में बारिश से 70 के पार लोगों की जान जा चुकी है। मौसम विभाग ने पटना समेत बिहार के 10 जिलों में अलर्ट जारी किया है। राजधानी पटना में तो अब भी साढ़े चार लाख के करीब लोग जलभराव की चपेट में हैं।
यह भी पढ़ें:
महाराजगंज में छापेमारी में लाखों की प्रतिबंधित दवाएं बरामद, सात आरोपी भी गिरफ्तार नोएडा पुलिस का अपराधियों पर हंटर, गांजा तस्कर और तीन शातिर चोर गिरफ्तार