(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बांदा में रिकॉर्डतोड़ बारिश ने खोली नगरपालिका की पोल, लोगों के घरों में घुसा पानी
बांदा में भारी बारिश के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है। बारिश के चलते नालियां ओवरफ्लो हो गई है और पानी लोगों के घरों में चला गया है।
बांदा, एबीपी गंगा। बूंद-बूंद पानी के लिए तरसने वाला बांदा मानसून में पानी-पानी हो गया है। तीन दिनों से हो रही मुसलाधार बारिश ने तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। हालत ये हो गई है कि सड़कों और तालाबों में फर्क करना भी मुश्किल हो गया है। यही नहीं, बारिश के पानी ने लोगों के घरो में अपना कब्जा जमा लिया है। पानी लोगों के घरों के ड्राइंग रूम और किचन तक पहुंच गया है। जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
नगरपालिका की खुली पोल भारी बारिश ने यहां नगरपालिका की पोल खोलकर रख दी है। नालों की सफाई ना होने के चलते ओवरफ्लो हो गई है। नालियों का पानी सड़कों और घरों में जमा हो रहा है। मजबूरी में लोग बाल्टियों के द्वारा अपने घर से पानी निकालने में लगे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर जल भराव की समस्या पिछले 30 सालों से है। कई बार शिकायत लिखकर संबंधित अधिकारियों को अवगत भी कराया जा चुका है, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।