चमोली,एबीपी गंगा। चमोली में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है वहीं कई जगहों पर पेड़ टूटने से यातायात भी बाधित हो गया है। जोशीमठ के एमईएस रोड पर पेड़ टूटने से आवाजाही में परेशानी का सामना वाहन चालकों को करना पड़ रहा है।


लगातार हो रही बर्फबारी के बाद ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बर्फ की मोटी चादर जम गई है। बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, औली की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो रही है तो वहीं निचले इलाकों में मंगलवार से लगातार मूसलाधार बारिश जारी है।


बारिश से नाले उफान पर आने शुरू हो गए हैं। बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है तो वहीं लोगों की माने तो इस तरीके की बारिश अप्रैल महीने में कई सालों के बाद दिखाई दे रही है। इन दिनों पहाड़ों में खेती का काम जोर-शोर से चलता है लेकिन 2 दिन से हो रही बारिश से सब कुछ ठप पड़ चुका है।


बद्रीनाथ धाम में मंदिर समिति के द्वारा बर्फ हटाने का काम शुरु किया गया था लेकिन बारिश और बर्फबारी के बाद उसमें भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जोशीमठ में कई सालों के बाद इस तरीके की बर्फबारी और बारिश देखी गई है। 2018 और 19 में मौसम का मिजाज पहाड़ों में कुछ और ही नजर आ रहा है।