Uttarakhand Weather: हल्द्वानी में आफत की बारिश, दर्जनों घरों में घुसा कलसिया नाले का पानी, DM ने लिया नुकसान का जायजा
Heavy Rainfall in Haldwani: नैनीताल जिलाधिकारी ने आज दोपहर हालात का जायजा लिया. बारिश से हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए वंदना सिंह मौके पर पहुंचीं. उन्होंने प्रभावित लोगों को मदद का भरोसा दिया.
Uttarakhand Weather Update: मौसम विभाग की चेतावनी के बीच मंगलवार रात से हो रही बारिश ने हल्द्वानी में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. काठगोदाम क्षेत्र में सबसे ज्यादा बारिश ने तबाही मचाई. कलसिया नाले का कल रात रौद्र रूप देखने को मिला. रिहाइशी इलाकों में सैलाब आने से लोग भयभीत हो गए. दर्जनों घरों को पानी के तेज बहाव की वजह से नुकसान पहुंचा है. कई मकान की दीवारों में दरार आ गई है. पुलिस प्रशासन की तरफ से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अभी तक 250 घरों को खाली कराया गया है. सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर प्रभावितों के लिए खाने-पीने का इंतजाम किया गया है.
हल्द्वानी में 250 घरों को कराया गया खाली
नैनीताल जिलाधिकारी ने आज दोपहर हालात का जायजा लिया. बारिश से हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए वंदना सिंह मौके पर पहुंचीं. उन्होंने आपदा प्रभावित लोगों से मुलाकात कर हरसंभव मदद पहुंचाने का वादा किया. उन्होंने क्षतिग्रस्त मकानों का सर्वे कर अधिकारियों को सूची बनाने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने बताया कि कलसिया नाले के उफान को देखते हुए पानी बैराज की तरफ छोड़ने की कवायद की जा रही है.
जिलाधिकारी ने नुकसान का लिया जायजा
सिंचाई विभाग जेसीबी मशीन लगाकर कलसिया नाले से उपखनिज और बोल्डर निकालने में जुटा है. हल्द्वानी मेयर जोगेंद्र रौतेला ने भी आपदा प्रभावितों को हर संभव मदद दिए जाने का भरोसा दिया है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तक हुए नुकसान की जानकारी पहुंचाई जा रही है. उन्होंने क्षेत्र के लोगों को हर परिस्थिति में साथ खड़ने रहने का भरोसा दिलाया. निरीक्षण के दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को बारिश से हुए नुकसान के पल पल का अपडेट दिया जा रहा है.