Snowfall in Uttarakhand: देश के पहाड़ी राज्यों में इन दिनों बर्फबारी हो रही है. उत्तरखंड में भी इसी तरह का नजारा देखने को मिल रहा है. आज बद्रीनाथ धाम में जमकर बर्फबारी हुई. बर्फबारी के बाद चारों तरफ बर्फ की मोटी परत जम गई है. इससे पहले भी यहां बीच-बीच में बर्फबारी होती रही है. इसकी वजह से ठंड में बढ़ोतरी हो गई है.
उत्तराखंड के दूसरे जगहों पर भी इसी तरह की बर्फबारी देखने को मिली है. इस कारण से मैदानी इलाकों में अब शीतलहर चल रही है. आने वाले दिनों में इसका असर दूसरे राज्यों पर भी देखने को मिलेगा जहां ठंड ज्यादा महसूस होने लगेगी. उत्तराखंड में बद्रीनाथ के साथ-साथ केदारनाथ, यमुनोत्री, गंगोत्री और औली में भी बर्फबारी हुई है. हरसिल घाटी का मुखवा गांव भी बर्फ की चादर से ढका है. आज हुई बर्फबारी की वजह से मौसम बदल गया है. वहीं आज पर्यटन स्थल औली में इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई.
इससे पहले भी हुई थी बर्फबारी
पिछले दिनों भी पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते राजधानी दून समेत राज्य के मैदानी और पर्वतीय इलाकों में बारिश के साथ ही उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी भी हुई थी. जिसके चलते मैदान से लेकर पहाड़ पर तक जबरदस्त ठंड पड़ी थी. मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि अगले 24 घंटे में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और दक्षिण पूर्वी हवाओं का असर दिखाई देगा.
इस बीच मौसम विभाग का अनुमान है कि आज कई जगहों पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. लेकिन कल यानी 7 दिसंबर से मौसम साफ होने लगेगा. प्रदेश के ज्यादातर पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम का तापमान अधिकतम 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 4 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा.
ये भी पढ़ें
Omicron Cases: ओमिक्रोन को लेकर उत्तराखंड सरकार की बड़ी तैयारी, सीएम धामी ने लिया ये फैसला
Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश में बंद होने वाले हैं ये 32 प्राइवेट कॉलेज, जानिए क्या है वजह