देहरादून, एजेंसी। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला हुआ नजर आ रहा है। गुरुवार को इस सीजन का सर्वाधिक हिमपात हुआ। हिमपात की वजह से पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ गया है। प्रदेश के उच्च गढ़वाल हिमालयी क्षेत्रों में बुधवार रात से लगातार हिमपात हो रहा है जिससे केदारनाथ और बदरीनाथ मंदिर समेत अनेक इलाकों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है।
हिमपात से खुश पर्यटक चमोली में स्थित प्रसिद्ध स्की रिजार्ट औली की तरफ उमड़ पड़े हैं और उसके बर्फ से लबालब ढलानों पर स्कीइंग का मजा ले रहे हैं। पहाडों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में लगातार बारिश होने से पूरा राज्य कड़के की ठंड की चपेट में है। मौसम विभाग के साथ ही प्रशासन ने सर्दी को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से मौदानी इलाकों में भी ठिठुरन बढ़ गई है।
मौसम विभाग का कहना है कि बारिश और हिमपात का यह सिलसिला अगले एक-दो दिन और जारी रह सकता है। फिलहाल ठंड से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है। राजधानी देहरादून में भी राज्य के अन्य हिस्सों की तरह बुधवार रात से शुरू हुई बारिश लगातार जारी रही जिसके चलते शहर में चहल-पहल भी अन्य दिनों की अपेक्षा कम दिखायी दी और लोग घरों में ही दुबके रहे।
राज्य भर में भारी हिमपात और बारिश की मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर राज्य के कई जिलों में कल सरकारी और निजी स्कूल बंद रखने के आदेश दिये गये हैं। बर्फबारी व शीतलहर की संभावना को देखते हुए उत्तरकाशी के जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने शुक्रवार को पूरे जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों सहित पहली से लेकर 12 वीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है।