मेरठ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष हीरा ठाकुर ने कहा कि कंगना सही है और वे उसका समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से संजय राउत बोल रहे हैं वो बिल्कुल गलत है. मुम्बई उनकी जागीर नहीं है, मुम्बई सबकी है. उन्होंने कहा कि मुम्बई को मुम्बई बनाने में बाहरी लोगों का बड़ा हाथ है, फिर चाहे अडानी हो अम्बानी हो अमिताभ बच्चन हो या फिर शत्रुघ्न सिन्हा हो ऐसे लोगों के टैक्स से ही मुम्बई मायानगरी बनी है. इस लिए इन सबका सम्मान करना चाहिए.
ठाकुर ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र सरकार आज सही के साथ नहीं बल्कि ड्रग्स माफियाओं के साथ खड़ी है. सरकार को सोचना होगा को वो क्या कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता इस सरकार को नकार चुकी है और अब राष्ट्रपति शासन के बाद चुनाव चाहती है ताकि इस सरकार को वो बदल सके. ठाकुर ने कहा कि कंगना एक सच्ची देश भक्त है, उसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है.
फोर्स का गठन सही
हीरा ठाकुर ने यूपी सरकार के विशेक्ष सुरक्षा बल के गठन के फैसले को सही ठहराया. उन्होंने कहा कि फोर्स का गठन उचित है. ठाकुर ने कहा कि विपक्ष को राग अलापना बंद करना चाहिए और संविधान के दायरे में रहकर काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर कोई जमीन कब्जा, लूट, हत्या, बलात्कार करेगा तो कार्रवाई होगी, किसी को बख्शा नहीं जाएगा. ठाकुर ने कहा कि प्रदेश को पहला ऐसा मुख्यमंत्री मिला है जिसकी ईमानदारी के बारे में हर कोई जानता है.
मोदी के दीर्घायु होने की कामना
पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि सुशांत के साथ जो कुछ हुआ अब उसकी सच्चाई धीरे-धीरे सामने आ रही है. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री की दीर्घायु की कामना करते हैं और चाहते हैं कि वे ऐसे ही सदा गरीबों के लिए काम करते रहें.
ये भी पढ़ें-
अयोध्याः राम मंदिर ट्रस्ट के खाते में वापस आए फर्जी तरीके से निकाले 6 लाख, ये है पूरा मामला
सरकारी नौकरियों में संविदा सिस्टम पर प्रियंका का निशाना, पूछा- योगी सरकार का मकसद क्या है?