झांसी, एबीपी गंगा। भारत की मेक इन इंडिया नीति के तहत तमाम कंपनियां भारत में निर्माण और व्यापार के क्षेत्र में उतरी हैं। इस क्रम में झांसी में जल्द हवाई जहाज और हेलिकॉप्टर बनेंगे। यूक्रेन की कंपनी तितान एविएशन एंड एयरोस्पेस झांसी में डिफेंस पार्क बनाएगी। गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ इंडस्ट्री की बैठक के दौरान तितान एविएशन एंड एयरोस्पेस के डायरेक्टर के गिरि कुमार ने कहा कि उनकी कंपनी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के तहत झांसी में निवेश की इच्छुक है।
कंपनी दो साल के भीतर इंडस्ट्री में निर्माण शुरू करना चाहती है। झांसी में स्थापित होने वाली इकाई में हवाई जहाज और हेलिकॉप्टर निर्माण के साथ उनके पुर्जे भी बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात के दौरान यूएस इंडिया बिजनेस काउंसिल के प्रतिनिधिमंडल ने इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर में निवेश की इच्छा जताई है।