देहरादून, एजेंसी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गढ़वाल की पहाड़ियों के बीच बसे गौचर और चिन्यालीसौड़ शहरों के लिए केंद्र की 'उड़ान' योजना के तहत शनिवार को हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत की। सेवा के उद्घाटन के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रावत ने कहा कि इस सेवा से राज्य के दूर दराज के इलाकों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हेलीकॉप्टर सेवा का विस्तार अन्य जिलों में करने की योजना बना रही है और इसके लिए हेलीपैड विकसित किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि हेरिटेज एविएशन प्राइवेट लिमिटेड छह सीटों और दो इंजन वाले हेलीकॉप्टर का परिचालन इन दोनों शहरों के बीच करेगा।


इन सेवाओं से चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों को लाभ होगा क्योंकि गौचर चमोली जिले के बद्रीनाथ जाने रास्ते में स्थित है और चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री के मार्ग पर स्थित है।


हेरिटेज एविएशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा इन स्थानों के बीच छह सीटों वाली डबल इंजन हेलीकाप्टर सेवाएं संचालित होने से बड़ी सहूलियत मिलेगी। सहस्त्रधारा से गौचर के लिए एक व्यक्ति का किराया 4,120 रुपये होगा जबकि सहस्त्रधारा से चिन्यालीसौड़ तक के टिकट का मूल्य 3,350 रुपये होगा। सरकारी सूत्रों के मुताबिक सहस्त्रधारा से गौचर और चिन्यालीसौड़ तक के लिए दिन में दो बार हेलीकाप्टर सेवाएं उपलब्ध होंगी।