Lucknow से यूपी के इन 6 शहरों के लिए शुरू होगी हेलिकॉप्टर सेवा, एक फेरे का कितना होगा किराया?
Lucknow Helicopter Service: यूपी में यह सेवा सावन मेले के बाद शुरू होने की उम्मीद है. अब सवाल है कि यह सेवा लखनऊ से किन-किन शहरों के लिए मिलेगी और इसका किराया कितना होगा?
Lucknow News: अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद अब पर्यटक और श्रद्धालु लगातार अयोध्या बड़ी संख्या में जा रहे हैं. श्रद्धालुओ को बेहतर सुविधा देने के लिए पर्यटन विभाग उन्हें सुविधा देने के लिए हेलीकॉप्टर की सेवा शुरू कर रहा है. लखनऊ से अयोध्या के बीच जल्द ही हेलीकॉप्टर की सेवा शुरू होने वाली है. उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने इसके लिए कंपनी का चयन कर लिया है. पर्यटन ने जिस कंपनी का चयन किया है वह कंपनी है मेसर्स राजस एयरोस्पोर्ट्स एंड एडवेंचर प्राइवेट लिमिटेड.
पर्यटन विभाग द्वारा मेसर्स राजस एयरोस्पोर्ट्स एंड एडवेंचर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का चयन होने के बाद अब इस कंपनी ने अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए अयोध्या के रेजिडेंट मजिस्ट्रेट कार्यालय में आवेदन भी कर दिया है जिसे शासन को संदर्भित किया गया है. हालांकि अभी एक दिन में कितने फेरे लगेंगे और एक बार का कितना किराया होगा इसकी स्पष्ट जानकारी पर्यटन विभाग को नहीं मिल पाई है.
आने वाले दिनों में यह सेवा होगी शुरू
संबंधित विभाग से अनुमति प्राप्त होने के बाद आने वाले दिनों में यह सेवा शुरू हो जाएगी.यह हेलीकॉप्टर अयोध्या में रामनगरी का आकाशीय दर्शन भी कराएगा. इसके साथ ही यह हेलीकॉप्टर की सेवा रामनगरी के अलावा गोरखपुर , आगरा, मथुरा, वाराणसी, नेमीशारण्य, प्रयागराज के बीच भी प्रस्तावित है, जो की लखनऊ से चलेगी . आने वाले दिनों में इन जगहों को लेकर के भी कंपनी के चयन के साथ-साथ अन्य विभाग की अनुमति लेने का काम होगा.
लखनऊ में यह हेलीकॉप्टर रमाबाई अंबेडकर मैदान से चलेगा, वहीं अयोध्या में उतरने के लिए हेलीपैड सरयू तट स्थित तुलसीदास घाट के निकट चिन्हित किया गया है. जानकारी के मुताबिक अभी सावन मेला के कारण यह सेवा सावन मेले के बाद शुरू होने की उम्मीद है.