बस्ती: सीसीटीवी में कैद हुई भू-माफिया की गुंडागर्दी, पीड़ित परिवार ने लगाई गुहार, पुलिस भी लाचार
बस्ती में भू माफिया जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. वहीं, स्थानीय पुलिस इनके आगे बेबस नजर आ रही है. पीड़ित परिवार को पुलिस से भी कोई मदद नहीं मिल रही है.
बस्ती. उत्तर प्रदेश में भू-माफियाओं के खिलाफ भले ही सरकार सख्त कदम उठा रही हो, मगर बस्ती में असहाय और गरीबों की जमीनों पर कब्जा करने वाले भू-माफियाओं के सामने कोतवाली पुलिस पूरी तरह से नतमस्तक नजर आ रही है. दबंग सरेआम एक परिवार की जमीन पर बने बाउंड्री वाल को दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन स्थानीय पुलिस चौकी ऐसे भू माफियाओं पर एक्शन लेने के बजाय उन्हें जमीनों को कब्जा करने की खुली छूट दे रखी है. गुंडों की गुंडागर्दी की लाइव तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हैं, जिसके आधार पर अब पुलिस एक्शन में जुट गई है.
सीसीटीवी में कैद हुई गुंडई का वीडियो
पीड़ित परिवार की मुखिया चिंता देवी का कहना है कि उन्होंने अपनी जमीन पर बाउंड्री लगवा कर गेट लगाया है. 1939 से इस जमीन पर इस परिवार का कब्जा है और जमीन के उनके पास सारे पेपर भी हैं, बावजूद इसके कोतवाली क्षेत्र के टॉप टेन हिस्ट्री शीटर और अपराधी विकास उपाध्याय ने अपने गुंडों को उनकी जमीन पर कब्जा करने के लिए भेजा और उन गुंडों ने जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया. इतना ही नहीं गुंडों द्वारा जमीन पर लगाए गए गेट को तोड़ दिया, बाउंड्री भी लातों से मारकर गिरा दिया गया. इस पूरी गुंडई की वीडियो पीड़ित परिवार के द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित परिवार की महिलाओं का कहना है कि गुंडे उनकी जमीन कब्जाने के लिए कई दिन से कोशिश कर रहे हैं, बार बार गुंडे जमीन पर आते हैं और धमकी देते है कि इस जमीन को छोड़ दो वरना अंजाम बुरा होगा.
पुलिस भी नहीं कर रही मदद
कोतवाली पुलिस से पीड़ित परिवार ने कई बार मदद मांगी लेकिन मदद के बजाए उनसे कहा जाता है कि नाटक मत करो. पीड़ित परिवार के पिता लखनऊ एसटीएफ ऑफिस में पोस्ट हैं, इसके बावजूद स्थानीय पुलिस द्वारा कोई मदद नहीं की जा रही है.
गिरफ्तारी के बाद जमनात पर छूटे अपराधी
इस मामले में कोतवाली पुलिस ने टॉप टेन अपराधी विकास उपाध्याय सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया लेकिन हिस्ट्री शीटर जमानत कराकर पुलिस को चकमा देकर गायब हो गया. मगर एसपी हेमराज मीणा ने तत्काल इस बात की जानकारी होते ही कोतवाली पुलिस को अपराधी विकास उपाध्याय को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है. विकास पर कोतवाली क्षेत्र के तुर्कहिया मोहल्ले में महिला चिंता देवी के मकान की बाउंड्रीवाल गिराने और धमकी देने का आरोप है. इन सभी का नाम विवेचना के दौरान सामने आया.
एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर विकास चंद्र उपाध्याय व टॉप 10 अपराधी अरविंद सिंह समेत उनके 7 सहयोगियों को रोडवेज के पास से गिरफ्तार किया गया है. इनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई भी की गई है. आरोप है कि इन्होंने तुर्कहिया मोहल्ले की चिंता देवी पत्नी स्व. शंभूनाथ की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने की नीयत से दीवार तोड़ कर बाउंड्रीवाल गिरा दिया. जांच में आगे की कार्रवाई करने में पुलिस जुट गई है.
ये भी पढ़ें.
गाजियाबाद: हाथरस की घटना से व्यथित वाल्मिकी समाज के 200 से ज्यादा लोगों ने बौद्ध धर्म अपनाया