अमित जी और अभिषेक के जल्द ठीक होने की कामना : हेमा मालिनी
बॉलिवुड की मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी ने अमिताभ बच्चन और उनके पुत्र अभिषेक बच्चन के कोरोना संक्रमित होने पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि मैं ईश्वर से कामना करती हूं कि वे दोनों जल्द ठीक होकर घर लौटें
![अमित जी और अभिषेक के जल्द ठीक होने की कामना : हेमा मालिनी Hema malini concern about mega star Amitabh bachchan get corona positive अमित जी और अभिषेक के जल्द ठीक होने की कामना : हेमा मालिनी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/04123523/hema-malini.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मथुरा, एजेंसी. बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल एवं मथुरा लोकसभा क्षेत्र से सांसद हेमा मालिनी ने अपने शुभचिंतकों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि वह पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं और उन्हें कुछ नहीं हुआ है. अपने वीडियो संदेश में उन्होंने कहा, “मुझे मालूम हुआ है कि अमित जी और अभिषेक (बच्चन) कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. लेकिन मुझे पूर्ण विश्वास है कि वे जल्द ही ठीक होकर वापस आएंगे.’’
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन एवं उनके अभिनेता पुत्र अभिषेक बच्चन में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसी बीच, एक खबर यह भी आई कि बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हेमा मालिनी ने वीडियो संदेश जारी किया
इस वजह से उनके स्वास्थ्य को लेकर सवाल उठे तो हेमा मालिनी ने अपने स्थानीय प्रतिनिधि के माध्यम से रविवार को तीन वीडियो क्लिप जारी कर न केवल इस खबर का खण्डन किया, बल्कि अमिताभ बच्चन एवं उनके पुत्र के कोरोना संक्रमित होने तथा अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी मिलने पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए उनके जल्द ठीक होने की कामना की.
उन्होंने कहा, ‘मैं ईश्वर की विशेष अनुकंपा से पूरी तरह ठीक हूं. मुझे कुछ नहीं हुआ है. मैं भली प्रकार से अपने घर पर ही रह रही हूं, किसी अस्पताल में भर्ती नहीं हूं.’’
बच्चन पिता-पुत्र के बारे में उन्होंने कहा, ''मुझे यह जानकर दुख हुआ कि अमित जी और अभिषेक जी दोनों संक्रमित हो गए हैं. लेकिन मैं जानती हूं कि उन्होंने बहुत मुश्किलों का सामना किया है और वह कई बार अस्पताल में भर्ती हुए हैं, पर हर बार वह स्वस्थ्य होकर वापसी करते रहे हैं."
हेमामालिनी ने कहा, ''हमारी कामना है कि पिता-पुत्र दोनों ही जल्द स्वस्थ्य होकर घर लौटें.''
ये भी पढ़ें.
यूपी: मेरठ में कोरोना वायरस से छह माह के बच्चे और दो पुलिसकर्मियों समेत 71 संक्रमित
यूपी: बाराबंकी में टिड्डी दल का आतंक, कई जगहों पर न फसल छोड़ी और न ही पेड़ों के पत्ते
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)