(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
हेमा मालिनी ने अयोध्या में भूमि पूजन पर दीं शुभकामनाएं, साझा किया ऑडियो क्लिप
राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर हेमा मालिनी ने ऑडियो क्लिप जारी किया है. उन्होंने कहा कि आज का दिन समस्त भारतवासियों के लिए बहुत ही गर्व का दिन है. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम करोड़ों भारतवासियों की आस्था के महानायक हैं.
मथुरा: अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन को लेकर बुधवार को देश-विदेश में रह रहे राम भक्तों को बधाई दी. हेमा मालिनी ने ट्विटर पर एक ऑडियो क्लिप साझा किया. जय श्रीराम के उद्घोष के साथ इसमें सांसद ने कहा कि, ''आज का दिन समस्त भारतवासियों के लिए बहुत ही गर्व का दिन है. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम करोड़ों भारतवासियों की आस्था के महानायक हैं.''
हेमा मालिनी ने ऑडियो क्लिप में कहा कि ''सदियों के संघर्ष के बाद अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण का शुभारम्भ होने जा रहा है और जिसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से किया गया है.'' उन्होंने कहा कि, ''देश में हर्ष और उल्लास का वातावरण है. ऐसे में मैं देश-विदेश में रहने वाले समस्त रामभक्तों को बहुत-बहुत बधाई एवं बहुत-बहुत शुभकामनाएं देती हूं.''
I have recorded here what I feel about this historic, blessed occasion. pic.twitter.com/6iiZwkk8Ys
— Hema Malini (@dreamgirlhema) August 5, 2020
बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को 'श्री राम जन्मभूमि मंदिर' का शिलान्यास किया. शिलान्यास के बाद पीएम मोदी ने कहा कि राम मंदिर राष्ट्रीय एकता और राष्ट्रीय भावना का प्रतीक है और इससे समूचे अयोध्या क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में सुधार होगा. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार स्वतंत्रता दिवस लाखों बलिदानों और स्वतंत्रता की भावना का प्रतीक है, उसी तरह राम मंदिर का निर्माण कई पीढ़ियों के अखंड तप, त्याग और संकल्प का प्रतीक है.
यह भी पढ़ें: