एक्सप्लोरर
Advertisement
Happy Birthday Hema Malini: हेमा मालिनी की ये बातें आपने कहीं नहीं सुनी होगी
आज हेमा मालिनी अपना 71वां जन्मदिन मना रही हैं। हेमा मालिनी के जन्मदिन पर जानिए टॉप 10 अनसुनी बातें...
- हेमा और धर्मेंद्र ने एक साथ 28 फिल्में की। शादी से पहले ‘तुम हसीन मैं जवान’ ‘शराफत’ ‘राजा जानी’ ‘नया जमाना’ और ‘सीता और गीता’ उनकी हिट फिल्में रहीं। वहीं शादी के बाद हेमा और धर्मेंद्र की जोड़ी ने ‘जुगनु’ ‘आजाद’ ‘पत्थर और पायल’ ‘दिल का हीरा’ ‘चरस’ ‘दिल्लगी’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया। साल 2011 मे आई फिल्म ‘टेल मी ओ खुदा’ साथ में उनकी आखिरी फिल्म थी।
- आपको ये जानकर हैरानी होगी कि हेमा मालिनी धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल से उम्र में सिर्फ 6 साल ही बड़ी हैं।
- हेमा 1975 से 1980 के दौरान बॉलीवुड में फिल्मों के लिए सबसे ज्यादा पैसे लेने वाली हीरोइन रहीं। हेमा मालिनी ने अब तक 150 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।
- बॉलीवुड में हेमा मालिनी एकलौती ऐसी हीरोइन हैं जिन्होंने राज कपूर, शम्मी कपूर, शशी कपूर रंधीर कपूर और रिशी कपूर सभी के साथ काम किया है।
- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी हेमा के बहुत बड़े फैन थे। जब हेमा उनसे पहली बार मिली थी तो वाजपेयी बहुत शरमा रहे थे।
- हेमा मालिनी ने कुछ चुनिंदा फिल्मों में गाने भी गाएं। उन्होंने किशोर कुमार के साथ लगभग 4 गानों में अपनी आवाज दी।
- हेमा मालिनी कृष्ण भक्त है। एक बार की बात है हेमा जी शाम को घर लौटी रही थी। तो देखा की प्रोड्यूसर प्रेम कुछ स्क्रिप्टस के साथ उनके घर पर बैठे हुए है क्योंकि प्रेम जी कई सालो से हेमा जी के साथ काम करने की कोशिश कर रहें थे। लेकिन हेमा जी को प्रेम जी की कोई भी स्क्रिप्ट पसंद नहीं आती थी। एक दिन हुआ ऐसा की उन्होनें बातों ही बातों में प्रेंम जी से कहा की अगर तुम मीरा जी पर फिल्म बनाओगें तो मैं ये फिल्म ज़रुर करुंगी।
- प्रेम जी ने इस बात को काफी सीरीयस ले लिया और अगले ही दिन गुलज़ार साहब के पास गए और कहा आप मीरा जी पर फिल्म लिख डालो। क्योंकि हेमा जी मीरा का किरदार निभाना चाहती हैं। गुलज़ार साहब ने भी काम करना शुरु कर दिया और फिल्म के स्क्रिन प्ले कहानी के साथ-साथ डायेक्शन भी किया। सब काम तेजी से चल रहा था और फिल्म की शूटिंग भी शुरु हो गई। कुछ दिन के बाद ये फिल्म ओवर बजट होने लगी और प्रेम जी ने इस फिल्म की शूटिंग रोक दी।
- ये बात जब हेमा मालिनी को पता चली तो उन्होने प्रेम जी से कहा ‘’मैं ये फिल्म भगवान कृष्ण के प्रति श्रद्धा, आस्था और प्रेम की वजह से कर रही हूं’’। पैसे मेरे लिए माइने नहीं रखते। आप श्रद्धा से जो भी मुझे देंगे मुझे स्वीकार होगा। ये बात सुनकर प्रेम जी को थोड़ी राहत मिली। जिस दिन वो सेट पर आएंगी सिर्फ उसी दिन के पैसे दिए गए। आपको सुनकर हैरानी होगी की जो लिफाफा हेमा मालिनी को शूटिंग के दौरान प्रेम जी ने दिया वो लिफाफा आज तक संभाल कर रखा है। वो कहती है ये प्रभु का, भगवान कृष्ण का आशिर्वाद है और चाहती है की ये आशिर्वाद ताह उर्म उनके साथ रहें।
- हेमा मालिनी आज भी लाखों दिलों पर राज करती है। बढ़ती उम्र से भी उनकी सुंदरता और चाहने वालो में कोई कमी नहीं आई। आज भी हेमा जी की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं। सिर्फ एक ही शब्द उनकी पर्सनेलिटी को दिखाता है और वो हैं ड्रीम गर्ल।
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement