मथुरा को लेकर BJP सांसद हेमा मालिनी ने PM मोदी से की ये बड़ी मांग, वाराणसी का किया जिक्र
हेमा मालिनी ने कहा, वाराणसी कॉरिडोर में की गई व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए, मैंने पीएम से मंदिरों में इसी तरह की व्यवस्था करने का अनुरोध किया, क्योंकि व्यवस्था में बेहतर व्यवस्था करने की जरूरत है.
Mathura News: मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यहां के तीन मंदिरों का विकास काशी विश्वनाथ मंदिर की तरह ही करने और उनका बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करने का आग्रह किया. हेमा मालिनी ने संवाददाताओं से कहा कि ''प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान मैंने इस संबंध में एक पत्र भी उन्हें सौंपा है कि वह मथुरा जनपद में स्थित गोवर्धन के दान घाटी मंदिर, बरसाना के श्रीजी मंदिर और वृन्दावन के बांकेबिहारी मंदिर का भी वैसा ही विकास कराएं जिस प्रकार से वाराणसी के काशी-विश्वनाथ मंदिर में कराया गया है.''
हेमा मालिनी ने कहा, ''वाराणसी कॉरिडोर में की गई व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए, मैंने प्रधानमंत्री से मंदिरों में इसी तरह की व्यवस्था करने का अनुरोध किया, क्योंकि मौजूदा व्यवस्था में बेहतर व्यवस्था करने की जरूरत है.'' उन्होंने कहा, "तीनों मंदिरों के विकास में केंद्र सरकार पूरा सहयोग देगी."
खतरे में शास्त्रीय कलाकारों की पहचान- हेमा मालिनी
इससे पहले बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने लोकसभा में मंगलवार को लोक और शास्त्रीय कलाकारों की आर्थिक स्थिति पर चिंता जताई और सरकार से उनकी मदद व पेंशन की व्यवस्था करने की मांग की. हेमा मालिनी ने कहा कि वे एक कलाकार के रूप में उनके लिए चिंतित हैं और इसलिए उनकी समस्याओं को उठा रही हैं. सांसद ने संस्कृति मंत्रालय की कलाकारों की जानकारी इकट्ठा करने वाले बंद पड़े मिशन को दोबारा शुरू करने की भी मांग की.
यह भी पढ़ें-