(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Hemkund Sahib Yatra 2022: कल खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, तीन हजार से अधिक श्रद्धालु गोविंदघाट और जोशीमठ गुरुद्वारा पहुंचे
Hemkund Sahib Yatra 2022: सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुलने जा रहे हैं जिसके तहत तीन हजार से अधिक श्रद्धालु गोविंदघाट व जोशीमठ गुरुद्वारा पहुंचे हैं
Hemkund Sahib: 22 मई रविवार को सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब (Hemkund Sahib) के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएंगे. इसके तहत शनिवार को पंज प्यारों के नेतृत्व में यात्रा गोविंदघाट से घांघरिया के लिए रवाना हुई. श्रद्धालुओं का जत्था 22 मई की सुबह हेमकुंड साहिब पहुंचेगा इसके बाद गुरुद्वारा साहिब व लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे. इसके लिए दोनों धामों की फूलों से भव्य सजावट की जा रही है.
तीन हजार से अधिक श्रद्धालु गोविंदघाट व जोशीमठ गुरुद्वारा पहुंचे
दो साल बाद अपने भव्य स्वरूप में शुरू हो रही हेमकुंड साहिब की यात्रा को लेकर भ्यूंडार घाटी में उल्लास का माहौल है. व्यापारियों के चेहरे भी खिले हुए हैं जत्थे में शामिल होने के लिए तीन हजार से अधिक श्रद्धालु गोविंदघाट और जोशीमठ गुरुद्वारा पहुंचे हैं इनमें सरदार जनक सिंह व गुरवेंद्र सिंह का जत्था भी शामिल है ये दोनों जत्थे बीते 20 सालों से कपाटोद्घाटन और कपाटबंदी के मौके पर धाम में मौजूद रहते हैं. गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब के साथ ही लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट भी 22 मई को खोले जाएंगे इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं पैदल मार्ग पर आवाजाही शुरू हो गई है और घोड़ा-खच्चर, डंडी-कंडी संचालक भी पड़ावों पर पहुंच चुके हैं.
22 मई को खुलने जा रहे कपाट
हिमालय में पांचवे धाम के रूप में स्थापित श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 22 मई को खुलने जा रहे हैं. इस साल चारधाम में यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है. जिनकी व्यवस्था बनाने में सरकार, प्रसाशन और इससे जुड़े विभागों के पसीने छूट रहे हैं. हेमकुंड साहिब में भी इस साल बड़ी संख्या में सिक्ख श्रदालुओं की आने की संभावना है.
इसको देखते हुए उतराखंड सरकार और गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ने विचार विमर्श कर एक बड़ा फैसला है. जिसमें इस साल 22 मई से शुरू होने जा रहे यात्रा में एक दिन में 5000 सिक्ख श्रदालु ही हेमकुंड साहिब में पवित्र सरोवर में आस्था की डुबकी लगाकर मत्था टेक सकते हैं.
Rakesh Tikait: अलग संगठन बनाने पर BKU का एक्शन, राजेश सिंह चौहान समेत सात नेता बर्खास्त