गोपेश्वर, एजेंसी। उत्तराखंड के चमोली जिले में गोविन्द घाट से बृहस्पतिवार को हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए पहला जत्था रवाना होने के साथ ही इस वर्ष की हेमकुण्ड यात्रा की विधिवत शुरुआत हो गई. हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे के कपाट शुक्रवार को 10 बजे खुलेंगे. गोविंदघाट से हुकमनामा लेकर पंचप्यारों की अगुवाई में रवाना हुए इस वर्ष के पहले जत्थे में सीमित संख्या में श्रद्धालु शामिल हैं.


शुक्रवार को अरदास के बाद सुबह 10 बजे हेमकुंड सहिब गुरुद्वारे के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए खोले जाएंगे. इसके साथ ही वहां स्थित प्रसिद्ध लक्ष्मण मंदिर के कपाट भी कल खुल जाएंगे.


बृहस्पतिवार सुबह से ही गोविंदघाट गुरुद्वारे में शबद कीर्तन का आयोजन किया गया और गुरुग्रंथ साहिब के पाठ और अरदास के बाद पंच प्यारों की अगुवाई में इस वर्ष के पहले जत्थे को हेमकुंड साहिब के लिये रवाना किया गया. गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के पदाधिकारियों की ओर से यात्रियों को सरोपा भेंट कर हेमकुंड साहिब के लिये रवाना किया.


गोविंद घाट से रवाना हुआ यात्रियों का जत्था आज रात्रि घांघरिया में विश्राम करेगा. कोविड-19 के चलते इस बार हेमकुंड साहिब और लक्ष्मण मंदिर की यात्रा तीन माह देरी से शुरू हो रही है.


ये भी पढ़ेंः


फूलों की घटा में छटा बिखेर रहा ब्लू पॉपी, जानिए कैसे पहुंचा था जापान से भारत


यूपीः 12वीं पास करने वालों के लिए खुशख़बरी, छात्रवृत्ति के लिए आवेदन जारी, ऐसे करें अप्लाई