फतेहपुर: प्रदेश सरकार नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ भले ही मुहिम छेड़ रखी हो, लेकिन फ़तेहपुर में इसका कितना असर है, ये तो शिक्षा के मंदिर में लहलहाती खड़ी अवैध गांजे की फसल सारे दावों की पोल खोलती हुई नजर आती है. शहर के जीआईसी इंटर कॉलेज में सैकड़ों की तादाद में खड़े अवैध गांजे के पौधे सारे सिस्टम को कटघरे में खड़ा करने के लिए ही काफी हैं. आखिर शिक्षा के मन्दिर में गांजे का क्या काम है? गांजे के पौधे स्कूल के अंदर किस तरह पहुंचे, इन तमाम सवालों का किसी के पास कोई माकूल जवाब भी नहीं है.


विद्यालय निरीक्षक का कार्यालय भी है मौजूद


फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड स्थित जीआईसी कॉलेज की जहां पर कक्षा 6 से लेकर 12 तक के छात्रों को शिक्षा दी जाती है. साथ ही इसी स्कूल की बाउंड्री के अंदर केंद्रीय विद्यालय भी बन कर तैयार हो चुका है. इसी वर्ष केंद्रीय विद्यालय में बच्चों के एडमिशन होने हैं, तो वहीं दूसरी तरफ इसी स्कूल की बाउंड्री से लगा हुआ विद्यालय निरीक्षक का कार्यालय भी मौजूद है. इसके बावजूद स्कूल के अन्दर अवैध गांजे की खड़ी फसल बहुत ही शर्मनाक है.


उठे गंभीर सवाल


कालेज के क्लास रूम के नजदीक सैकड़ों की तादाद में खड़े अवैध गांजे के पौधे जो यह साबित करते हैं कि, यहां अवैध गांजे का सेवन किया जाता है. जिसके चलते आज यहां अवैध गांजे की फसल लहलहा रही है. अब सवाल यह उठता है कि, आखिर शिक्षा के इस मंदिर में अवैध गांजे का सेवन करता कौन है? यहां के अध्यापक या छात्र कोई भी हो सकता है जो भी हो मसला बड़ा है और गंभीर है.


ये भी पढ़ें.


बरसाना में कल खेली जाएगी विश्व प्रसिद्ध 'लट्ठमार होली', सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम