बिल्कुल रेखा की तरह दिखती हैं उनकी छोटी बहन राधा, साउथ की फिल्मों में कर चुकी हैं काम
बॉलीवुड की अप्सरा रेखा भले ही फिल्मों से दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन खूबसूरत अदाकारा रेखा किसी ना किसी पार्टी या इवेंट में अपने जलवे बिखेरती नजर आती रहती हैं।
80 के दशक की मशहूर रेखा ने भले ही फिल्मों से दूरी बना ली हैं, लेकिन किसी न किसी इवेंट में अपने जलवे बिखेरती नजर आती रहती हैं। रेखा को कई बार रियलिटी शो में देखा गया हैं। हाल ही में रेखा एक बार फिर कैमरे में कैद हुई। यहां उन्होंने अपने इस लुक्स से फैंस का दिल जीत लिया। इस इवेंट में रेखा अकेले नही बल्कि अपनी बहन राधा के साथ पहुंची थी।
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा की तरह राधा भी बड़े पर्दे पर काम कर चुकी हैं। आपको बता दें, उन्होंने साउथ की कई फिल्मों में अपनी अदाकारी से जलवा बिखेरा है।
राधा अपनी बहन रेखा की तरह बेहद खूबसूरत हैं। इतना ही नहीं उनकी मुस्कान और नजाकत बिल्कुल एक जैसी हैं।
बी-टाउन में पहले कभी दोनों बहनों रेखा और राधा को इस तरह साथ नहीं देखा गया है लेकिन कुछ समय से दोनों बहनें एक साथ स्पॉट की जा रही हैं।
रेखा और राधा के पिता जेमिनी गणेशन तमिल फिल्मों के स्टार रहे हैं। यह दोनों बहनें उनकी दूसरी पत्नी पुष्पावली बेटिया हैं। मां और घर की जिम्मेदारी उठाने की वजह से रेखा और राधा छोटी उम्र से ही एक्टिंग की दुनिया में उतर गई थीं।
रेखा और राधा हाल ही में एक शादी पार्टी में शामिल हुई थीं। जहां राधा भी अपनी बड़ी बहन की तरह कांजीवरम साड़ी पहने नजर आईं। इस खास मौके पर उन्होंने रेखा की तरह ही बालों में गजरा और मांग टीका लगाया हुआ था।