हर बार जब भी नया साल शुरू होता है, बॉलीवुड मे कौन सी फिल्में रिलीज होंगी इसकी चर्चा होने लगती है। कौन सा बड़ा स्टार किसी फिल्म में किसके साथ दिखाई देगा, बस हर जगह इसी की चर्चा होती है। ऐसा ही कुछ इस साल हुआ। फिल्मों की चर्चा के साथ-साथ दर्शक इनकी रिलीज का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। लेकिन जब इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी तो 'ऊंची दुकान और फीका पकवान' साबित हुईं। आज की इस खास स्टोरी में हम आपको ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी रिलीज का फैंस बहुत इंतजार कर रहे थे लेकिन रिलीज के बाद वहीं फिल्में दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाईं।
इस लिस्ट में जो फिल्म सबसे टॉप पर है वो है सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म 'साहो' (Saaho) जिसने 'बाहुबली' (Baahubali) का रंग उतार दिया। 'बाहुबली' के दोनों पार्ट देखने के बाद दर्शकों को प्रभास की फिल्म से कुछ ज्यादा ही उम्मीदें थी और इसी वजह से 'साहो' को बनाने में फिल्म के मेकर्स ने पैसा पानी की तरह बहाया था। फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के अलावा जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, नील नितिन मुकेश जैसे सितारे भी अहम किरदार में दिखाई दिए थे। लेकिन जब ये फिल्म 30 अगस्त को रिलीज हुई तो दर्शकों ने इसे कबूल नहीं किया।
यह भी पढ़ेंः
Bollywood के ये 6 विलेन जो कॉमेडी में जितने शानदार उतने ही खलनायक दमदार
अब बात करते हैं करण जौहर की फिल्म कलंक के बारे में जिसे दर्शकों ने वास्तव में एक 'कलंक' (Kalank) की ही तरह नकार दिया। लंबी चौड़ी स्टार कास्ट के बावजूद भी ये फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में नाकामयाब रही। वैसे आपको बता दें कि इस फिल्म में वरुण धवन (Varun Dhawan), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur), कियारा आडवाणी, सोनाक्षी सिन्हा ( Sonakshi Sinha), माधुरी दीक्षित और संजय दत्त (Sanjay Dutt) जैसे सितारे एक साथ नजर आए थे। इस फिल्म का दर्शकों में काफी बज था। लेकिन जब ये फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज हुई तब इसकी कमजोर कहानी की वजह से दर्शकों को काफी निराशा हुई। इस फिल्म को बनाने के लिए 150 करोड़ रुपये की लागत लगी लेकिन इसने सिर्फ 146 करोड़ का ही कलेक्शन किया।
इस लिस्ट में बाप-बेटी की जोड़ी यानि अनिल कपूर (Anil Kapoor) और सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' भी शामिल है। जो ओरिजिनल गाने जितनी भी मशहूर नहीं हो पाई। सालों बाद इस फिल्म में अनिल कपूर के साथ जूही चावला की जोड़ी को भी पर्दे पर उतारा गाया इतना ही नहीं राजकुमार राव (Rajkumar Rao) भी फिल्म में अहम भूमिका में थे, लेकिन इतने सारे प्रतिभाशाली एक्टर्स के बाद भी ये फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई और बॉक्स ऑफिर पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई।
यह भी पढ़ेंः
बॉलीवुड का अगला साल यानि 2020 होने वाला है किक्रेट की फिल्मों के नाम- ये सितारे निभाएंगे बल्लेबाजों का किरदार
अब बात करते हैं हाल ही में रिलीज हुई छोटे नवाब की फिल्म 'लाल कप्तान' (Lal Kaptan) की। फिल्म के ट्रेलर के बाद से फैंस इस फिल्म में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वहीं इस फिल्म को नवदीप सिंह ने डायरेक्ट किया था जिन्होंने इससे पहले 'मनोरमा 6 फिट अंडर' और 'एनएच 10' जैसी शानदार फिल्में बनाई थी। लेकिन सैफ अली खान के दमदार अभिनय के बाद भी 'लाल कप्तान' की कमजोर कहानी ने दर्शकों को काफी निराश किया जिसकी वजह से फिल्म को टिकट खिड़की पर मुह की खानी पड़ी।
इस लिस्ट में आखिर में बात करते हैं सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फिल्म 'सोनचिड़िया' (Sonchiriya) की। सुशांत सिंह राजपूत के अलावा इस फिल्म में भूमि पेडनेकर (Bhoomi Pednekar), मनोज बाजपेयी और रणवीर शोरे जैसे सितारे भी थे। लेकिन चंबल के बीहड़ों और डाकुओं की कहानी पर आधारित ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई। 30 करोड़ की लागत में बनी इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर सिर्फ 9 करोड़ रुपये ही कमाए।