हम अपने बॉलीवुड स्टार्स को हर तरह के किरदारों में देखते हैं और पसंद भी करते हैं। पर्दे पर तो ये एक्टर बड़ी ही आसानी से पति-पत्नि का रोल अदा कर लेते हैं लेकिन बहुत से ऐसे सितारे हैं जिन्होंने बढ़ती उम्र के बावजूद आज तक शादी नहीं की है। आज की इस स्पेशल स्टोरी में हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने आज तक शादी नहीं की है।
जब बात होती है बॉलीवुड के बैचलर्स के बारे में तो लिस्ट में सबसे टॉप पर जिस स्टार का नाम आता है वो हैं सुपरस्टार सलमान खान। बॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान (Salman Khan) करोड़ों दिलों पर राज करते हैं। वहीं फैंस आज तक आस लगाए बैठे हैं कि दबंग खान आखिर शादी कब करेंगे। अब सलमान खान 54 साल के हो चुकें हैं। सालों के लंबे करियर में उनका नाम कई हसीनाओं के साथ जुड़ चुका है लेकिन आज तक भाईजान घोड़ी नहीं चढ़ पाए।
अब बात करते हैं तबु (Tabu) की जिन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी से सभी का दिल जीता है। हाल ही में तबु ने अपना 48वां जन्मदिन मनाया है। लेकिन इस खूबसूरत और मशहूर एक्ट्रेस ने आज तक शादी नहीं की है।
यह भी पढ़ेंः
फिल्मों में Amitabh Bachchan की गर्लफ्रेंड बनने के बाद हिट हुईं ये हिन्दी और बांग्ला फिल्मों की एक्ट्रेस
अपनी पहली ही फिल्म से लोगों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) का नाम भी इस सूची में शामिल है। अमीषा ने साल 2000 में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ फिल्म 'कहो ना प्यार है' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। अमीषा पूरे 44 साल की हो चुकीं हैं, लेकिन इतनी उम्र होने के बावजूद उन्होंने अभी तक शादी नहीं की।
अब बात करते हैं विनोद खन्ना (Vinod khanna) के बेटे और बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना (Akshay Khanna) की जो अभी तक सिंगल हैं। अक्षय की उम्र 44 साल हो चुकी है। लेकिन वो भी शादी के नाम से डरते हैं।
बॉलीवुड के मशहूर निर्माता आदित्या चोपड़ा (Aditya Chopra) के भाई और रानी मुखर्जी (Rani Mukharjee) के देवर उदय चोपड़ा (Uday Chopra) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। शाहरुख खान के साथ फिल्म 'मोहब्बतें' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले उदय चोपड़ा अब 46 साल के हो चुके हैं लेकिन उन्होंने भी असल जिन्दगी में अभी तक शादी नहीं की।
यह भी पढ़ेंः
एक वक्त था जब एक्टिंग छोडकर ढाबे पर ऑमलेट बनाने लगा था ये एक्टर, आज बन चुका है 20 करोड़ का मालिक
दिव्या दत्ता (Divya Dutta) को तो आप पहचानतें ही होंगे, जिन्होंने 'वीर-जारा', 'बदलापुर' 'आजा नचले' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीता है। दिव्या की उम्र 42 साल हो चुकी है, लेकिन वो भी अब तक सिंगल ही हैं।
कुवांरों की इस लिस्ट में टीवी की क्वीन एकता कपूर (Ekta Kapoor)का नाम भी शामिल है। डायरेक्टर-प्रड्यूसर एकता कपूर 44 साल की हो चुकी हैं लेकिन उन्होंने भी अभी तक शादी नहीं की है।
बॉलीवुड एक्टर्स के साथ-साथ इस सूची में मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) भी शामिल हैं। जी हां संजय (SLB) 56 साल के हो चुके हैं, लेकिन आज तक उन्होंने भी सिर्फ फिल्मों में दूसरों की ही शादियां करवाई हैं, खुद अभी तक सिंगल हैं।