90 के दशक में एक फिल्म के लिए इतनी फीस लेते थे Shahrukh Khan और Salman Khan के साथ-साथ ये बाकी सितारें
ये तो सभी जानते हैं कि आज बॉलीवुड स्टार्स एक फिल्म में काम करने के लिए फिल्ममेकर्स से तगड़ी रकम लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 90 के दशकमें ये सितारे कितनी फीस लिया करते थे।
बॉलीवुड में जैसे जैसे कामयबी मिलती हैं वैसे-वैसे स्टार्स की शोहरत और कमाई भी बड़ती है। वैसे इन दिनों हर बड़ा स्टार एक फिल्म में काम करने के लिए फिल्म मेकर्स से मोटी रकम लेता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि 90s में कोन सा स्टार कितनी फीस लेता था। यहां सबसे पहले बात करते हैं बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान (Salman Khan) के बारे में। ये तो हम सभी जानते हैं कि सलमान आज हर फिल्म के लिए करोड़ों रुपये की फीस लेते हैं लेकिन आज से 20 साल पहले भी भाईजान की फीस कम नहीं थी, 90 के दशक में सलमान एक फिल्म के लिए 25 लाख रुपये लेते थे।
बॉलीवु्ड के सुल्तान के बाद अब बात करते हैं बॉलीवुड के किंग यानि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बारे में। भले ही इन दिनों शाहरुख की फिल्में कुछ खास कमाल ना दिखा पा रही हो, लेकिन 90 के दशक में शाहरुक का अलग ही चार्म था, खबरों की माने तो किंग खान एक फिल्म के लिए 35 लाख रुपये की मोटी रकम लेते थे।
यह भी पढ़ेंः
Anuradha Paudwal कभी देती थीं Lata Mangeshkar को टक्कर, लेकिन एक फैसले ने बर्बाद कर दिया करियरसुल्तान और किंग के बाद अब इस लिस्ट में बात करते हैं सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) की, खबरों की माने तो 90 के दशक में मिस्टर मिस्टर परफेक्शनिस्ट एक फिल्म के लिए 50 से 55 लाख रुपये लेते थे।
वहीं इस लिस्ट में एक्शन स्टार सनी देओल (Suny Deol) का जिक्र ना हो ये कैसे हो सकता है भला। जी हां बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक दमदार डायलॉग देने वाले सनी देओल उस जमाने में सबसे महंगे एक्ट थे। 90 के दशक में सनी एक फिल्म के लिए 90 लाख रुपये की भारी-भरकम फीस लेते थे।
आज बॉलीवुड में लगातार एक के बाद एक हिट फिल्में देने वाले खिलाड़ी यानि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) 90 के दशक में एक फिल्म करने के लिए लगभग 60 लाख रुपये लेते थे।
यह भी पढ़ेः
क्या आप जानते हैं B.R Chopra की 'महाभारत' में ये रोल निभाने वाले थे Govinda और Juhi Chawlaखिलाड़ी कुमार के बाद इस लिस्ट में अजय देवगन (Ajay Devgn) का नाम शामिल होता है। अजय ने अपने अब तक के करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। अपनी पहली ही फिल्म से उन्होंने खुद को साबित कर दिया था। वहीं 90 के दशक में अजय 65 लाख रुपये की फीस लेते थे।
अब आपको बताते हैं अन्ना यानि सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) की फीस के बारे में। सुनील 90 के दशक में लाखों लोगों की पसंद हुआ करते थे। वो एक फिल्म के लिए 20 लाख रुपये की फीस चार्ज करते थे।