Year Ender 2019: इस साल बॉलीवुड के 9 बड़े विवाद जिन्होंने सोशल मीडिया पर मचाया तूफान
हर कोई इन दिनों नए साल का इंतजार कर रहा है। वहीं साल 2019 काफी विवादों से भरा रहा फिर चाहे कंगना रनौत का नाम हो या फिर अमिताभ बच्चन का। ऐसे कई बड़े सितारों ने इस साल कई विवादों को खड़ा किया
कुछ ही दिनों में 2019 का दी एंड और 2020 का आगाज होने जा रहा है। हर बीते साल में बॉलीवुड में कई विवाद सामने आते हैं। साल 2019 भी कई विवादों का साक्षी बना। विवादों से भरे इस साल में बॉलीवुड के बहुत से टॉप एक्टर्स का नाम शामिल है। आज की इस स्पेशल स्टोरी में हम आपको साल 2019 के सबसे बड़े विवादों से रूबरू करवाएंगे।
हार्दिक पांड्या का बयान बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर-प्रड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) का पॉपुलर शो 'कॉफी विद करन' (Koffee with Karan) हमेशा से कई कॉन्ट्रोवर्सीज को जन्म देता आया है। साल 2019 की शुरुआत इसी शो से हुई। जिसमें किक्रेटर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के बयान ने काफी हंगामा मचा दिया था। करण के शो में हार्दिक, के. एल. राहुल के साथ पहुंचे थे। उनके बयान की वजह से मीडिया में काफी सनसनी मच गई थी इतना ही नहीं बात इतनी बढ़ गई थी कि बीसीसीआई (BCCI) ने एक नोटिस जारी कर हार्दिक पर बैन लगा दिया था। बाद में हार्दिक माफी मांग ली थी।
हिना खान के कांस लुक पर विवाद इस साल मई में कान्स फिल्म फेस्टिवल का आयोजन हुआ। जिसमे टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने पहली बार हिस्सा लिया जहां एक मैगजीन के एडिटर ने उनके रेड कार्पेट की एक फोटो को शेयर करते हुए लिखा था कि- 'कान्स चांदीवली स्टूडियो बन गया है क्या?' इस कॉमेंट के लिए उस एडिटर को जमकर ट्रोल किया गया था।
कंगना का रोशन परिवार से पंगाः इसी साल जून के महीने में बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की बहन सुनैना रोशन ने एक इंटरव्यू में कहा कि एक मुस्लिम लड़के से रिश्ते की वजह से उनके पापा ने उन्हें थप्पड़ मारा। घरेलू झगड़े में आग में घी डालने का काम कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और उनकी बहन रंगोली चंदेल ने बखूबी किया।
विवेक ओबेरॉय का ऐश्वर्या राय पर मीम इस लिस्ट में विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) का नाम भी शामिल है जिन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर आए एग्जिट पोल पर मीम शेयर किया था। जिसमें ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के साथ-साथ सलमान खान (Salman Khan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की तस्वीर भी थी। इस मीम को लेकर सोशल मीडिया पर विवेक को जमकर ट्रोल किया गया था। इतना ही नहीं ये मामला महिला आयोग तक पहुंच गया था जिसके इस विवाद को शांत करने के लिए विवेक को माफी मांगनी पड़ी थी।
जायरा वसीम ने छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री इस साल की सबसे बड़ी कॉन्ट्रोवर्सीज में दंगल गर्ल जायरा वसीम (Zaira Wasim) का बयान कि वो इस्लाम के लिए फिल्म इंडस्ट्री छोड़ रही हैं भी रहा। जायरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट जारी करके इस बात की अनाउंसमेंट की थी।
#UDTABollywood - Fiction Vs Reality
Watch how the high and mighty of Bollywood proudly flaunt their drugged state!! I raise my voice against #DrugAbuse by these stars. RT if you too feel disgusted @shahidkapoor @deepikapadukone @arjunk26 @Varun_dvn @karanjohar @vickykaushal09 pic.twitter.com/aBiRxwgQx9 — Manjinder S Sirsa (@mssirsa) July 30, 2019
करण जोहर के घर पर सितारों की ड्रग्स पार्टी इसी साल जुलाई में एक और कॉन्ट्रोवर्सीज का जन्म हुआ जिसमे अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके हर तरफ हंगामा कर दिया था। वीडियो में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), शाहिद कपूर (Shahid Kapoor), वरुण धवन (Varun Dhawan), मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora), अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), विक्की कौशल (Vicky Kaushal), अयान मुखर्जी (Ayan Mukharjee), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) जैसे कई सितारे करन जौहर (Karan Johar) के यहां पार्टी करते दिखाई दे रहे थे। वहीं सिरसा ने आरोप लगाया कि ये सभी स्टार्स करण की पार्टी में ड्रग्स ले रहे थे। हालांकि सभी स्टार्स ने अपनी सफाई में उन सभी आरोपों को गलत बताया था।
कंगना का मीडिया से विवाद 2019 का जुलाई के महीने में कई विवाद हुए। बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक बार फिर विवादों में घिर गईं जब वो 'जजमेंटल है क्या' (Judgementall Hai Kya) के गाने की लॉन्चिंग के समय पत्रकार जस्टिन पर भड़क गई थीं। इतना ही नहीं मीडिया ने कंगना की इस हरकत के लिए उन्हें बैन भी कर दिया था।
'केबीसी 11' के मंच पर छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान 2019 नवंबर में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का पॉपुलर शो 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 ' (Kaun Banega Crorepati) भी विवादों में फस गया था। एक सवाल के विकल्पों में छत्रपति शिवाजी महाराज के पूरे नाम की बजाय सिर्फ 'शिवाजी' का इस्तेमाल किया गया था। जबकि बाकी राजाओं के नाम के आगे उनके संबोधन भी लिखे हुए थे। बाद में शो के प्रोड्यूसर और अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर इसके लिए माफी मांगी थी।
सीएए विरोध पर अक्षय कुमार रहे विवादों में
इसी महीने यानी 2019 दिसंबर में नागरिकता संशोधन कानून लागू किया गया। जिसकी वजह से देश के कई शहरों में इसका कड़ा विरोध भी हुआ। इसी दौरान बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से भूल में एक ट्वीट लाइक हो गया था, जिसमें जामिया मिलिया विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स पर पुलिस कार्रवाई का मजाक उड़ाया गया था। जिसके बाद अक्षय ने सफाई भी दी थी। यह भी पढेंः
Bigg Boss 13: Siddharth Shukla की को-स्टार ने खोली उनकी पोल बताया सेट पर कैसी हरकते करते थे सिड- फैंस को सिद्धार्थ की असलियत जानकर नहीं होगी खुशी Year Ender 2019: साल 2019 के खत्म होते-होते बॉलीवुड की इन 5 जोड़ियों का रिश्ता भी हो गया खत्म