Bollywood एक्ट्रेस किमी काटकर (Kimi Katkar) को भला कौन भूल सकता है। उन्होंने फिल्म 'हम' (Hum) में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की 'जुम्मा-चुम्मा' गर्ल बनकर लाखों दिलों पर राज किया था। किमी ने 80 और 90 के दशक में कई हिट फिल्मों में काम किया। किमी काटकर अपने दौर की बोल्ड हीरोइनों में से एक थीं। उन्होंने उस समय से हर बड़े एक्टर के साथ रोमांस किया।
किमी नें साल 1985 में फिल्म 'पत्थर दिल' से बतौर सपोर्टिंग एक्ट्रेस अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। जिसके बाद किमी काटकर को 'एडवेंचर्स ऑफ टार्जन' (Adventures of Tarzan) में लीड रोल करने का मौका मिला। लेकिन उनकी ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई। बावजूद इसके किमी के काम की सराहना हुई। उन्होंने लीड एक्ट्रेस के तौर पर अपनी पहली ही फिल्म में कई बोल्ड सीन दिए जिसकी वजह से उनकी इमेज एक सेक्सी हीरोइन की बन गई।
'एडवेंचर्स ऑफ टार्जन' के बाद किमी ने कई हिट फिल्मों में काम करके खूब नाम कमाया। जिसमे 'हम', 'जैसी करनी वैसी भरनी', 'खून का कर्ज', 'गैर कानूनी' और 'मेरा लहू' जैसी फिल्में शामिल हैं। लेकिन आज भी उनके करियर की सबसे यादगार और सफल फिल्मों में 'हम' का नाम सबसे ऊपर आता है।
लेकिन हम जैसी सुपरहिट फिल्म के बाद किमी ने धीरे-धीरे खुद को बॉलीवुड से दूर कर लिया। किमी काटकर को आखिरी बार फिल्म 'हमला' में देखा गया था जो साल 1992 में रिलीज हुई थी । इतना ही नहीं किमी ने यश चोपड़ा की फिल्म 'परंपरा' में भी काम करने से इंकार कर दिया था।
लोगों का मानना है कि किमी ने शादी की वजह से खुद को फिल्मों से दूर किया था। आपको बता दें कि साल1992 में किमी ने फोटोग्राफर और ऐड फिल्म मेकर शांतनु शौरी से शादी कर ली थी। जिसके बाद किमी मेलबर्न में ही सेटल हो गईं। किमी और शांतनु का एक बेटा भी है जिसका नाम सिद्धार्थ है। शादी के कुछ सालों बाद किमी वापस भारत आ गईं और पुणे में रहने लगीं। अपने एक इंटरव्यू में किमी काटकर ने कहा था कि उन्हें अपने बेटे की सिद्धार्थ की बीमारी के चलते पुणे में आकर रहना पड़ा। फिल्हाल किमी काटकर पुणे में अपने परिवार के साथ रहती हैं और कभी-कभी बॉलीवुड इवेंट में नजर आ जाती हैं।
यह भी पढ़ेंः
आखिर क्या वजह है कि डायरेक्टर Rakesh Roshan नहीं करते सुपरस्टार Amitabh Bachchan के साथ कोई फिल्म
Bollywood की इस हसीना को डायरेक्टर Anurag Kashyap ने पार्टी में डांस करते देख दिया था फिल्म का ऑफर