महाराजगंज, एबीपी गंगा। भारत नेपाल के सोनौली सीमा पर एसएसबी एवं पुलिस टीम को ड्रग्स तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षा एजेंसियों ने सीमा पर चेकिंग के दौरान भारत से नेपाल जा रहे एक भारतीय नागरिक के कब्जे से दो सौ छह ग्राम हीरोइन बरामद की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में हेरोइन की कीमत लगभग दो करोड़ रुपए आंकी जा रही है।
पुलिस की सख्त चौकसी
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसएसबी एवं पुलिस की संयुक्त टीम सोनौली सीमा पर आने-जाने वालों की जांच कर रही थी तभी एक संदिग्ध भारतीय नागरिक नेपाल जाने की फिराक में दिखा। संदेह के आधार पर सुरक्षा एजेंसियों ने जब उसकी जांच की तो उसके कब्जे से हेरोइन बरामद हुई।
जारी है जांच
पुलिस का कहना है कि आरोपी ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है। एसपी रोहित सिंह सजवान ने कहा कि ड्रग्स कहां से आया था और कहां ले जाना था इसकी भी जांच की जा रही है।