(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Oxygen Plant in Gonda: पीएम केयर फंड से गोंडा जिला अस्पताल को मिला उच्चा क्षमता वाला ऑक्सीजन प्लांट
Oxygen Plant in District Hospital: गोंडा जिला अस्पताल में अब ऑक्सीजन की क्षमता बढ़ चुकी है. यहां उच्च तकनीक का प्लांट लगाया गया है.
Oxygen Plant in Gonda Hospital: गोंडा के जिला अस्पताल परिसर में प्रधानमंत्री केयर फंड की ओर से 1000 एलपीएम की क्षमता का मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया गया है. उद्घाटन बीजेपी विधायक प्रतीक भूषण व मुख्य विकास अधिकारी ने किया. जिस तरीके से बीते दिनों में कोविड-19 जैसी महामारी से जिला अस्पताल प्रशासन जूझ रहा था. उस समय जैसे तैसे निपटाया गया था, लेकिन स्थिति सामान्य होने पर ऑक्सीजन प्लांट का काम तेजी से चल रहा था और 1000 एलपीएम की क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट का आज उद्घाटन हो गया है, जिससे अब जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को अच्छी सुविधा मिल सकेगी और जिला स्वास्थ्य विभाग आने वाली किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सक्षम हो गया है. आगामी दिनों में जिला अस्पताल में एक और ऑक्सीजन प्लांट भी लगाया जाएगा.
उच्च क्षमता वाला ऑक्सीजन प्लांट
पीएम केयर फंड द्वारा यहां पर 1000 एलपीएम की क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन हुआ है. कोविड-19 महामारी के दौरान जो स्थिति थी यहां पर व्यवस्था थी, उसे जैसे तैसे उसको पार किया गया था और हाईटेक व्यवस्था की हम लोगों को जरूरत थी और हम लोग और बेहतर कैपसिटी से ज्यादा एनर्जी से काम कर रहे हैं. आज हम लोगों ने ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया है. अब हमारा जिला अस्पताल पहले से बहुत अच्छी स्थिति में है, किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है.
एक और प्लांट लगेगा
जिला अस्पताल में पहले भी आखिरी दिन प्लांट चल रहे थे, पहले भी अच्छी क्षमता के थे और क्षमता के प्लांट बढ़ाएं हैं. इस बार और प्रेशर बढ़ाएं हैं, इसीलिए हम लोगों को और हाईटेक प्लांट की जरूरत थी, पुरानी टेक्नोलजी के प्लांट को रिप्लेस किया है और इसी जिला अस्पताल के पास एक और प्लांट लगने वाला है.
ये भी पढ़ें.