Aligarh CAA Protest: NHRC ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में नहीं दाखिल की प्रोग्रेस रिपोर्ट, अदालत ने जताई नाराजगी
NHRC की तरफ से अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी में हुई हिंसा पर प्रोग्रेस रिपोर्ट दाखिल न करने की वजह से हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने इस पर नाराजगी जताई और आयोग से एक हफ्ते में प्रोग्रेस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है।

प्रयागराज, एबीपी गंगा। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी में हुई हिंसा के मामले की जांच कर रहे राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने सोमवार को हाईकोर्ट में अपनी प्रोग्रेस रिपोर्ट दाखिल नहीं की। हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने इस पर नाराजगी जताई और आयोग से एक हफ्ते में प्रोग्रेस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा। अदालत ने सुनवाई के लिए 25 फरवरी की तारीख तय की है।
गौरतलब है कि, हाईकोर्ट ने ही महीने भर पहले अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी में हुई हिंसा की जांच राष्ट्रीय मानवअधिकार आयोग को सौंपी थी और 17 फरवरी को प्रोग्रेस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा था। चीफ जस्टिस कोर्ट में सोमवार हुई सुनवाई के दौरान आयोग के वकील पेश तो हुए लेकिन उन्होंने जांच की प्रोग्रेस रिपोर्ट पेश नहीं की।
आयोग ने रिपोर्ट दाखिल करने के लिए और मोहलत मांगी। आयोग की तरफ से कहा गया कि वह फिलहाल किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सका है। अदालत ने रिपोर्ट दाखिल करने के लिए एक हफ्ते की मोहलत दी है। यह अर्जी एएमयू के पूर्व छात्र नेता अमन खान ने दाखिल की थी।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

