हमीरपुर, एबीपी गंगा। यूपी के हमीरपुर जिले में पुलिस के एक चौकीदार की संदिग्ध परिस्थितियों में तेजाब से जला शव मिलने के मामले में आज नया मोड़ आ गया। दरअसल, इस मामले में हाईकोर्ट ने जिला प्रशासन को मृतक चौकीदार का 5 डाक्टरों का पैनल बनकर पुनः पोस्टमार्टम करवाए जाने का निर्देश दिया है। साथ ही, परिजनों के ऊपर शव रख कर हंगामा करने के मामले में दर्ज मुकदमे को वापस लेने का आदेश दिया है। इसी के चलते आज मृतक के शव का दोबारा पोस्टमार्टम किया जाएगा और इसकी रिपोर्ट हाई कोर्ट में पेश की जाएगी।


तेजाब से जला संदिग्ध परिस्थिति में मिला था चौकीदार का शव 


इसके साथ ही ये कहा जा सकता है कि चौकीदार का मृत शरीर बहुत से राज खोलेगा। दरअसल, ये शव है पुलिस चौकीदार का, जिसका शव तेजाब से जला हुआ संदिध अवस्था मे सड़क में पड़ा हुआ मिला था। जिसके बाद उसके परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस को ही कातिल ठहराया था, लेकीन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ऐसा कोई मामला खुलकर नहीं आया और उसकी हत्या करने वाले बच गए। पुलिस ने भी पूरे मामले को बंद कर उसके परिजनों को ही शव रख कर हंगामा करने के आरोप में आरोपी बना डाला। लेकिन अब जब हाईकोर्ट ने शव का दोबारा पोस्टमार्टम करने का आदेश दिया है, तो ये कहा जा रहा है कि मुर्दा शरीर अपनी मौत का राज खोलेगा। देर शाम प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब इसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश की जाएगी, जिसके बाद मामले के सुनवाई शुरू होगी।


18 मई को पुलिस थाने से महज कुछ दूरी पर मिला शव 


मामला हमीरपुर जिले के ललपुरा थाना क्षेत्र का है, जहा के मोराकांदर परसनी गांव के चांद खान विगत कई वर्षो से थाने में चौकीदार के पद पर कार्यरत था ,जो 17 मई को अपने घर नहीं पंहुचा। 18 मई को थाने के महज कुछ कदम दूर पर उसका संदिग्ध परिस्थितियों में तेजाब से जला हुआ शव मिला।जब इसकी जानकारी पुलिस को हुई, तो आनन-फानन में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेज दिया, लेकिन परिजनों को जब इसकी जानकारी मिली तो हंगामा शुरू हो गया। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में जमा लोगों ने शव को अस्पताल के स्टेचर पर रखकर शहर में घुमाते हुए एसपी ऑफिस के बाहर जाम लगा दिया। घंटों पुलिस के खिलाफ हत्या का आरोप लगाकर नारेबाजी करते रहे। मौके में पहुंचे पुलिस के आलाधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिलाकर मामला शांत करवाया।


हाईकोर्ट ने दोबारा PM कराने का दिया निर्देश 


इसी बीच पुलिस और परिजनों के बीच कई बार नोकझोंक हुई थी , इस मामले में को लेकर मृतक के परिजन हाईकोर्ट पहुंचे और उन्होंने पूरे मामले को दबाने के लिए पीएम रिपोर्ट में छेड़छाड़ का आरोप पुलिस पर ही लगाया था। इसको लेकर न्याय की गुहार भी लगाई। इस मामले में हाईकोर्ट ने परिजनों के पक्ष में फैसला देते हुए तत्काल पुनः शव को बाहर निकालकर पीएम करवाकर उसकी रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया। साथ ही साथ शव रखकर हंगामा करने के मामले में परिजनों पर दर्ज मुकदमे को वापस लेने को भी कहा है।