प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के महोबा में व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी की गोली लगने से मौत के चर्चित मामले में यूपी सरकार को मंगलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने इस मामले की न्यायिक या स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराए जाने की मांग वाली पीआईएल को खारिज कर दिया है. अदालत ने अपने फैसले में कहा है कि इस मामले में फिलहाल दखल देने की कोई जरूरत नहीं है. इस चर्चित मामले में जिले के तत्कालीन एसपी और आईपीएस मणिलाल पाटीदार आरोपी हैं. उन्हें निलंबित किया जा चुका है और साथ ही उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा भी दर्ज है. हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक और एफआईआर रद करने की पाटीदार की अर्जी को कल ही खारिज कर दिया था.


कार्यकर्ता प्रभाकर भट्ट ने दाखिल की थी याचिका
ये पीआईएल प्रयागराज के सामाजिक कार्यकर्ता प्रभाकर भट्ट की तरफ से दाखिल की गई थी. पीआईएल में पूरे मामले की सीबीआई या न्यायिक जांच कराए जाने का आदेश दिए जाने, हाईकोर्ट द्वारा जांच की मानीटरिंग किये जाने, पीड़ित परिवार और गवाहों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाने के दिशा निर्देश जारी किये जाने जैसी कई मांगे की गईं थीं. मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस गोविंद माथुर और जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा की डिवीजन बेंच में हुई.


अदालत ने कहा- कोई ठोस वजह नहीं
अदालत ने अपने फैसले में कहा है कि ऐसी कोई ठोस वजह नहीं है, जिसके आधार पर एसआईटी जांच की रिपोर्ट में दखल दिया जाए. अदालत ने अर्जी को खारिज कर दिया है. याचिकाकर्ता की वकील ममता सिंह के मुताबिक वो अब आगे के विकल्पों पर विचार करेंगी, क्योंकि अर्जी में जो भी तथ्य उठाए गए थे, उनके पीछे ठोस आधार था. डिपार्टमेंटल एसआईटी हमेशा अपने साथियों का बचाव करती है. ऐसे में एसआईटी रिपोर्ट पर कतई यकीन नहीं किया जा सकता है.



यह भी पढ़ें:



लखनऊ: CAA-NRC की आड़ में हिंसा फैलाने के आरोपी, डुगडुगी बजवा कर घरों पर नोटिस चस्पा किया गया


यूपी उपचुनावः टूंडला में वोट का बहिष्कार, अब तक शुरू नहीं हुई वोटिंग, जानिए- क्यों है ऐसा?