आगरा, एबीपी गंगा। ताज की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए सोमवार को एडीजी सुरक्षा दीपेश जुनेजा ताजमहल पहुंचे। एडीजी सुरक्षा के साथ ताजमहल परिसर में जिले के सभी आला अधिकारी भी मौजूद रहे। एडीजी सुरक्षा ने पूरे अमले के साथ ताजमहल परिसर का निरीक्षण भी किया। इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी भी निरीक्षण के दौरान एडीजी सुरक्षा के साथ मौजूद रहे।
ताजमहल की सुरक्षा को अपग्रेड किए जाने को लेकर व्यापक मंथन भी हुआ। इसके बाद सर्किट हाउस में कमिश्नर अनिल कुमार और एडीजे जोन अजय आनंद और अन्य आलाधिकारियों के साथ ताजमहल की सुरक्षा पर विस्तार से चर्चा हुई। इस मौके पर दीपेश जुनेजा ताजमहल की सुरक्षा से संतुष्ट नजर आए। हालांकि, उन्होंने ताजमहल के दक्षिणी गेट पर सुरक्षा व्यवस्था और ज्यादा मजबूत किए जाने की बात कही।