लखनऊः उत्तर प्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दिन बिजनौर के हनुमत पैदा चौकी इलाके में एक तेज रफ्तार कार और सीओ नजीबाबाद की सरकारी गाड़ी में जोरदार भिड़ंत हो गई. इस सड़क हादसे में सीओ समेत चार लोग घायल हुए हैं. हादसे में घायल हुए कार सवार युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं सीओ सहित सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


कैसे हुआ ये सड़क हादसा


बिजनौर जिले के नजीबाबाद सर्किल में तैनात सीओ गजेंद्रपाल सिंह अपनी सरकारी गाड़ी से जिला मुख्यालय से अपने सर्किल क्षेत्र नजीबाबाद जा रहे थे. जैसे ही सीओ की गाड़ी बिजनौर-नजीबाबाद हाईवे पर हनुमत पैदा चौकी के सामने पहुंची तो एक कार अचानक से हाईवे पर चढ़ गई और सीओ की गाड़ी से टकरा गई. टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों गाड़ियों को काफी नुकसान हुआ है. कार के परखच्चे उड़ गए हैं.


सीओ की गाड़ी में मौजूद सीओ, गनर और ड्राइवर को चोट आई है, वहीं दूसरी कार में अकेले ही मौजूद ड्राइवर को काफी चोट आई हैं. सीओ सहित सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. हादसे में कार सवार युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है.


सीओ के गनर और ड्राइवर को भी आई चोट 


मामले में हनुमत पैदा चौकी इंचार्ज का कहना है कि 'हादसा अचानक से सामने आई गाड़ी के कारण हुआ है. हादसे में सीओ समेत उनके गनर और ड्राइवर को चोट आई है और उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. सीओ की गाड़ी से टकराने वाले कार चालक की हालत काफी नाजुक है. उनका इलाज किया जा रहा है.'


इसे भी पढ़ेंः
कायाकल्प के बाद बेहद शानदार और भव्य होगा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन


यमुना में प्रदूषण पर SC ने लिया संज्ञान, पूरी समस्या पर करेगा विचार