वाराणसी. काशी में गंगा नदी के बीच जल्द ही आपको तैरती लाइब्रेरी दिखाई देगी. यहां आने वाले पर्यटकों को बोटिंग के दौरान ही गंगा की धारा में लाइब्रेरी की सुविधा उपलब्ध कराए जाएगी. एक साल में तैयार होने वाली इस लाइब्रेरी को पायलट प्रोजेक्ट के तहत तैयार किया जा रहा है.


बजड़े पर लाइब्रेरी बनाने की योजना
काशी के घाट और नौका का विहार यहां आने वाले पर्यटकों की पहली पसंद है. लाइब्रेरी को बजड़े पर बनाने की तैयारी है. काशी के घाट के किनारे दो मंजिला नौका को आम बोलचाल में बजड़ा कहा जाता है. बजड़ों को अक्सर बड़े आयोजनों के लिए बुक किया जाता है, लेकिन अब इसी बजड़े पर लाइब्रेरी बनाने की योजना है. लाइब्रेरी में काशी और यहां के साहित्यिक इतिहास से जुड़ी किताबें रखी जानी हैं. यही नहीं, बजड़े पर इंटरनेट और अन्य सेवाओं की सुविधाएं भी दी जाएंगी.


बता दें कि काशी आने वाला पर्यटक यहां के इतिहास को लेकर खासा आकर्षित रहता है. अब पर्यटकों को नौका विहार के साथ ही काशी के अध्ययन की व्यवस्था कराई जा रही है. गंगा की धारा में तैरती हाइटेक लाइब्रेरी न सिर्फ पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगी, बल्कि काशी की पहचान भी बताएगी.


ये भी पढ़ें:



धर्मांतरण अध्यादेश को चुनौती देने वाली याचिका पर HC में सुनवाई, पक्ष रखने के लिये यूपी सरकार ने मांगा वक्त


उद्यमी महिलाओं के लिए वरदान साबित हुआ 'सोशल सहेली', बिजनेस को बढ़ाने में ऐसे मिलती है मदद