कांवड़ियों की गाड़ी पर गिरा 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार, एक की मौत; 9 झुलसे
बलिया में कांवड़ियों से भरी पिकअप गाड़ी 11000 वोल्ट के हाईटेंशन तार से छू गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई है।
बलिया, एबीपी गंगा। बाबा बैजनाथ धाम जा रहे कांवड़ियों की पिकअप गाड़ी से बिजली के 11000 वोल्ट का हाईटेंशन लाइन का तार छू गया। गाड़ी पर तार गिरने से उसमें करंट फैल गया जिसमें एक कांवड़िये की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में 9 कांवड़ियें बुरी तरह घायल भी हुए हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये घटना गड़वार थानां क्षेत्र के शाहपुर गांव के पास की है। बताया जा रहा है कि कांवड़िये पिकअप गाड़ी में सवार होकर बैजनाथ धाम में बाबा भोले के दर्शन के लिए जा रहे थे। रास्ते में 11000 वोल्ट का बिजली का तार लटका हुआ था जो इनकी गाड़ी से छु गया। देखते ही देखते पूरी गाड़ी में करंट फैल गया जिससे गाड़ी में बैठी रेशमी की मौके पर मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन फौरन मौके पर पहुंचा और घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है। अपर जिलाधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक भी घायलों का हाल जानने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे। घटना के बाद अपर जिला अधिकारी ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।