Karnataka Hijab Controversy News: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए संभल में प्रचार करने के दौरान कर्नाटक में चल रहे हिजाब विवाद पर टिप्पणी की है. पार्टी के प्रत्याशी का प्रचार करने संभल पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी ने एक वीडियो में दिख रही लड़की की तारीफ भी की जिसने कुछ लड़कों की भीड़ के सामने धार्मिक नारा लगाया था. ओवैसी ने अपने भाषण का वीडियो ट्वीट भी किया है.


AIMIM नेता ने कहा 'मैं प्रार्थना करता हूं कि हिजाब पहनने के अपने अधिकार के लिए लड़ रही हमारी बहनें अपनी लड़ाई में सफल हों. कर्नाटक में संविधान की धारा 15, 19 और 21 का उल्लंघन किया जा रहा है. मैं कर्नाटक की भाजपा सरकार के इस फैसले की निंदा करता हूं.'



ओवैसी बोले हमारी एक बहादुर बेटी...
ओवैसी ने कहा कि हमने वो वीडियो भी देखा कि हमारी एक बहादुर बेटी, कर्नाटक में हिजाब पहनकर मोटरसाइकिल आती है. जैसे ही उसके करीब लोग डराने के लिए नारे मारते हैं... मैं सलाम करता हूं उस बेटी की बहादुरी को...मैं सलाम करता हूं उसे बेटी के मां-बाप को... उस बेटी ने भीड़ के सामने चिल्ला कर कहा-' अल्लाहू अकबर'


हैदराबाद के सांसद ने कहा 'ये मिजाज पैदा करना है. अगर तुम आज झुक गए तो हमेशा के लिए झुक जाओगे....याद रखो हमे जम्हूरी तरीके से लड़ना होगा. भीख मांगने से कुछ नहीं मिलेगा. हमें वोट की ताकत दिखानी होगी.' 


प्रधानमंत्री से भी किया सवाल
इसी मुद्दे पर एक अन्य ट्वीट में लोकसभा सांसद ने कहा 'कर्नाटक में युवा मुस्लिम छात्राओं ने हिंदुत्व की भीड़ के उकसावे के बीच साहस का प्रदर्शन किया है. अपने संवैधानिक अधिकारों के लिए उनका आचरण शानदार है.'


AIMIM  नेता ने कहा  'पीएम संसद में दो बार बोल चुके हैं. जुबानी राजनीतिक हमलों के बीच कर्नाटक की स्थिति पर उन्होंने कुछ नहीं बोला.उनकी चुप्पी हमें क्या बताती है? क्या यही है उनकी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ?'



बता दें कर्नाटक स्थित उडुपी के एक कॉलेज में लड़कियों के हिजाब पहनने के मुद्दे को लेकर विवाद जारी है और मामला फिलहाल हाईकोर्ट में है. इस बीच सीएम बोम्मई समेत तमान नेताओं ने स्टूडेंट्स से कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है.


UP Election 2022 : सपा को लगा झटका, कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व विधायक हाजी मुहम्मद रमजान