Shiv Pratap Shukla on Hijab Controversy: गोंडा के गौरा विधानसभा में प्रबुद्ध वर्ग कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री और मौजूदा राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला ने मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचकर जनता को संबोधित किया. गौरा के बीजेपी प्रत्याशी प्रभात वर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर वोट मांगने की अपील भी की. अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनके मुख्यमंत्री बनने का अंतिम समय आ गया है. अब आने वाले समय में जो भी मुख्यमंत्री होगा वह बीजेपी और एनडीए का होगा. वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि वह तो मौनी बाबा थे, उनको निर्णय लेने की समझ नहीं थी.
राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला ने हिजाब मुद्दे पर कहा कि जब कर्नाटक सरकार ने फैसला दे दिया है फिर भी यह भाई बहन फैसले को मानने को तैयार नहीं हैं. मैं इसकी निंदा करता हूं. अखिलेश यादव की सरकार में लड़कियां उठ कर चली जाती थीं और कोई कार्रवाई नहीं होती थीं. योगी सरकार में बुलडोजर चलाने का काम किया गया है. मंच से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर बोलते हुए कहा कि 10 साल के कार्यकाल में उनको आदेश कही से मिलता था और उसके बाद वह काम करते थे. जनता ने उनको मौनी बाबा का नाम दे दिया लेकिन ईमानदार प्रधानमंत्री थे. लेकिन निर्णय लेने की क्षमता जो प्रधानमंत्री में होनी चाहिए वह उनके पास नहीं थी.
अखिलेश यादव पर साधा निशाना
अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, 'भैया अब दोबारा मुख्यमंत्री बनने वाले नहीं हैं. उनका अंतिम समय आ गया है. विपक्ष के नेता जरूर हो सकते हैं लेकिन यह कहें कि हमको दोबारा मुख्यमंत्री बनना है तो अब उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री आगे की सरकारों में मुख्यमंत्री बीजेपी का होगा और एनडीए का होगा बस केवल विपक्ष के नेता बन के रह जाएंगे.' उन्नाव में दलित महिला की हत्या का आरोप सपा के एक नेता पर लगाए, इस सवाल पर बोलते हुए शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि अखिलेश यादव भाग तो पाएंगे नहीं तो जनता उनको बार-बार पकड़ कर बैठा दे रही है. अखिलेश को बाहर कर दिया है. वह अपने परिवार को जहां लेकर जाना चाहे जा सकते हैं. बीजेपी का बहुत बड़ा परिवार है. पूरा देश नरेंद्र मोदी का परिवार है. वह मत देकर सबका साथ सबका विकास लेकर चल रहे हैं. यह बात अखिलेश यादव को सोचना चाहिए. समाजवादी का न ही चरित्र और विचारधारा है इस बार तो उनको सत्ता मिलने वाला नहीं है लेकिन कहीं सत्ता मिलेगा तो फिर इसी तरीके से काम करते रहेंगे.
हिजाब वाले मुद्दे पर कही ये बात
हिजाब वाले मुद्दे पर राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा पर निशाना साधते हुए कहा उनका परिवार इस प्रकार की बात कर सकता है. कर्नाटक हाईकोर्ट ने साफ-साफ फैसला दिया है कि कोई भी धार्मिक परिधान पहन के विद्यालय में नहीं जाएगा, यह फैसला कल ही दे दिया था. इनके बावजूद उन लोगों को ना न्यायपालिका से मतलब है ना. नरेंद्र मोदी जी ने जिस प्रकार से तीन तलाक लागू करके मुस्लिम महिलाओं को सम्मान दिया है, ऐसा किसी ने नहीं किया है.
ये भी पढ़ें-