कर्नाटक में हिजाब पहनने को लेकर शुरू हुआ विवाद अब उत्तर प्रदेश पहुंच गया है, जहां आजकल विधानसभा के चुनाव चल रहे हैं. जौनपुर की एक छात्रा ने आरोप लगाया है कि हिजाब पहनने को लेकर उसके एक प्रोफेसर ने उसे डांट लगाई और क्लास से बाहर निकाल दिया. छात्रा का आरोप है कि प्रोफेसर ने कहा कि हिजाब पागल लोग पहनते हैं. इस मामले में कॉलेज प्रशासन का कहना है कि उसे कोई शिकायत नहीं मिली है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.


छात्रा ने प्रोफेसर पर क्या लगाए हैं आरोप


जौनपुर शहर के तिलकधारी सिंह डिग्री कालेज की एक छात्रा का आरोप है कि कॉलेज में हिजाब पहनकर जाने पर एक प्रोफेसर ने उसे फटकार लगाई. इस छात्रा का कहना है कि प्रोफेसर ने उसे क्लास से बाहर भी निकाल दिया.


UP Weather Report: यूपी में अगले 2 दिनों तक पड़ेगी भीषण ठंड और छाया रहेगा घना कोहरा, मौसम विभाग का अलर्ट


टीडी कॉलेज के प्रोफेसर ने क्या कहा


जौनपुर के नईगंज की रहने वाली जरीना टीडी कॉलेज में बीए फाइनल ईयर की छात्रा हैं. जरीना के मुताबिक, बुधवार की दोपहर दो बजे वह क्लास में हिजाब पहन कर गईं. वह सीट पर बैठने ही जा रही थीं कि क्लास ले रहे प्रोफेसर प्रशांत त्रिवेदी ने उसे रोक दिया. छात्रा का आरोप है कि प्रोफेसर ने उससे कहा कि बार-बार मना करने पर भी इस तरह की ड्रेस क्यों पहनकर आती हो. इस पर छात्रा ने बताया कि वह सिर ढकने के लिए हिजाब पहनती है. छात्रा का आरोप है कि प्रोफेसर ने कहा कि यह सब काम पागल लोग करते हैं. बुर्के को उतार फेंकना चाहिए. इसके बाद छात्रा ने घर पहुंचकर परिजनों को मामले की जानकारी दी.


Uttarakhand Election 2022: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुफ्त सिलेंडर और नई नौकरियों पर किया बड़ा एलान, कहा- बेरोजगारों को देंगे 3000 रुपये